Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Defamation Suit of 100 Crore: असम के CM की पत्नी ने किया मनीष सिसोदिया पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर, जानिए क्या है पूरा मामला

असम के मुख्यमंत्री डा हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुयान सरमा ने मंगलवार को सिविल जज कोर्ट कामरूप (मेट्रो) गुवाहाटी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का नागरिक मानहानि का मुकदमा दायर किया।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 06:54 AM (IST)
Hero Image
असम के मुख्यमंत्री डा हिमंत बिस्वा सरमा और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो

 गुवाहाटी, एएनआइ। असम के मुख्यमंत्री डा हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुयान सरमा ने मंगलवार को सिविल जज कोर्ट, कामरूप (मेट्रो) गुवाहाटी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का नागरिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। आप (AAP) नेता सिसोदिया ने 4 जून को एक प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया कि जब देश में साल 2020 में कोरोना (COVID-19) महामारी फैल रही थी उस समय असम सरकार ने मुख्यमंत्री की पत्नी की फर्मों और बेटे के बिजनेस पार्टनर को बाजार दर से ऊपर पीपीइ किट (PPE Kit) की आपूर्ति करने का ठेका दिया था। रिंकी भुइयां सरमा के वकील पद्मधर नायक ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि मामला बुधवार को सूचीबद्ध होगा और वे इस मामले पर आगे बढ़ेंगे।

कोरोना महामारी के समय मेरी पत्नी लोगों की मदद की: डा हिमंत बिस्वा सरमा

हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले कहा था कि वह आप नेता के आरोपों के बाद सिसोदिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। अपने स्पष्टीकरण में असम के सीएम ने कहा था, 'ऐसे समय में जब पूरा देश 100 से अधिक वर्षों में सबसे खराब महामारी का सामना कर रहा था, असम के पास शायद ही कोई पीपीइ किट थी। मेरी पत्नी ने आगे आने का साहस किया और लगभग 1,500 पीपीइ किट मुफ्त में दान कर दीं। जान बचाने के लिए सरकार को कीमत चुकानी पड़ी। उसने एक पैसा भी नहीं लिया।'

सरकार को उपहार में दी गई पीपीइ किट: सरमा

पीपीइ किट की आपूर्ति में अनियमितता के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, सरमा ने कहा कि पीपीइ किट 'सरकार को उपहार में दी गई' और उनकी पत्नी की कंपनी ने इसके लिए 'कोई बिल नहीं उठाया'। सिसोदिया ने एनएचएम-असम मिशन के निदेशक एस लक्ष्मणन के जेसीबी इंडस्ट्रीज को संबोधित एक बिल को टैग करते हुए ट्वीट किया था।

उन्होंने लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री @himantabiswa जी! ये रहा आपकी पत्नी का ठेका जेसीबी इंडस्ट्रीज के नाम से 990 रुपए प्रति किट पर 5000 किट खरीदने का... बताओ, क्या यह पेपर झूठा है? क्या यह एक देने के लिए भ्रष्टाचार नहीं है? एक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आपकी पत्नी की कंपनी को निविदा खरीद आदेश?'

रिंकू भुइयां सरमा ने दी सफाई

इसके बाद हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकू भुइयां सरमा ने पहले सिसोदिया के आरोपों पर स्पष्टीकरण जारी किया था। उन्होंने लिखा, 'महामारी के पहले सप्ताह में, असम के पास एक भी पीपीइ किट उपलब्ध नहीं थी। उसी का संज्ञान लेते हुए, मैंने संपर्क किया एक व्यवसायी परिचित और एनएचएम को लगभग 1500 पीपीइ किट वितरित किए। बाद में मैंने इसे अपने सीएसआर के हिस्से के रूप में मानने के लिए एनएचएम को लिखा।'