Move to Jagran APP

धोती पहने बुजुर्ग को मॉल में नहीं मिली एंट्री तो मचा बवाल, किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठन ने किया प्रदर्शन

Dhoti Protests in front of GT World Mall बेंगलुरु की जीटी वर्ल्ड मॉल में बुजुर्ग किसान को एंट्री नहीं मिलने के बाद से विवाद बढ़ गया है । किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठन ने इस कृत्य की निंदा की और बुधवार को सभी ने मिलकर जीटी वर्ल्ड मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी धोती पहने नजर आए।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 17 Jul 2024 04:04 PM (IST)
Hero Image
धोती पहने बुजुर्ग को मॉल में नहीं मिली एंट्री तो मचा बवाल (Image: ANI)
एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एक वीडियो वायरल होने के बाद से बवाल मच गया है। दरअसल, मंगलवार की शाम को एक बुजुर्ग किसान को जीटी वर्ल्ड मॉल में एंट्री करने से रोक दिया। मॉल के सुरक्षा गार्ड ने बुजुर्ग किसान को अंदर जाने से इसलिए रोका क्योंकि वह धोती पहने हुआ था। काफी बहस के बाद बुजुर्ग की मॉल में एंट्री कराई गई।

धोती पहनकर मॉल के बाहर प्रदर्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा। किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठन ने इस कृत्य की निंदा की और बुधवार को सभी ने मिलकर जीटी वर्ल्ड मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

सरकार से कार्रवाई करने की मांग

किसान और संगठन के लोगों ने धोती पहनकर मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक किसान ने ANI को कहा कि 'यहां एक किसान आया था, उसने धोती पहन रखी थी। इसलिए सुरक्षा गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। इसलिए हम यहां विरोध कर रहे हैं।' वहीं, कर्नाटक कांग्रेस विधायक एनए हारिस ने कहा कि 'यह अस्वीकार्य है। धोती हमारी पारंपरिक पोशाक है। हम सरकार से कार्रवाई करने को कहेंगे।'

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार (16 जुलाई) को बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कथित तौर पर धोती पहनने की वजह से प्रवेश नहीं दिया गया था। हालांकि, यह भारतीय पारंपरिक पोशाक है। जीटी मॉल में सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करते हुए उस व्यक्ति और उसके बेटे का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों फिल्म देखने आए थे और टिकट पहले से ही बुक थी। वायरल वीडियो की काफी आलोचना हुई है।

यह भी पढ़ें: Karnataka: भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपये के 6,077 क्विंटल चावल की चोरी करने का लगा है आरोप

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में प्राइवेट नौकरी में इन लोगों को मिलेगा 100 फीसदी आरक्षण, कांग्रेस सरकार का बड़ा फैसला