धोती पहने बुजुर्ग को मॉल में नहीं मिली एंट्री तो मचा बवाल, किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठन ने किया प्रदर्शन
Dhoti Protests in front of GT World Mall बेंगलुरु की जीटी वर्ल्ड मॉल में बुजुर्ग किसान को एंट्री नहीं मिलने के बाद से विवाद बढ़ गया है । किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठन ने इस कृत्य की निंदा की और बुधवार को सभी ने मिलकर जीटी वर्ल्ड मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी धोती पहने नजर आए।
एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एक वीडियो वायरल होने के बाद से बवाल मच गया है। दरअसल, मंगलवार की शाम को एक बुजुर्ग किसान को जीटी वर्ल्ड मॉल में एंट्री करने से रोक दिया। मॉल के सुरक्षा गार्ड ने बुजुर्ग किसान को अंदर जाने से इसलिए रोका क्योंकि वह धोती पहने हुआ था। काफी बहस के बाद बुजुर्ग की मॉल में एंट्री कराई गई।
धोती पहनकर मॉल के बाहर प्रदर्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा। किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठन ने इस कृत्य की निंदा की और बुधवार को सभी ने मिलकर जीटी वर्ल्ड मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Karnataka: A group of farmers, along with pro-Kannada organisation, protests in front of GT World Mall in Bengaluru, alleging denial of entry to a farmer who was wearing 'dhoti'. pic.twitter.com/dhf6LPOou4
— ANI (@ANI) July 17, 2024
सरकार से कार्रवाई करने की मांग
किसान और संगठन के लोगों ने धोती पहनकर मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक किसान ने ANI को कहा कि 'यहां एक किसान आया था, उसने धोती पहन रखी थी। इसलिए सुरक्षा गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। इसलिए हम यहां विरोध कर रहे हैं।' वहीं, कर्नाटक कांग्रेस विधायक एनए हारिस ने कहा कि 'यह अस्वीकार्य है। धोती हमारी पारंपरिक पोशाक है। हम सरकार से कार्रवाई करने को कहेंगे।'क्या है पूरा मामला?
मंगलवार (16 जुलाई) को बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कथित तौर पर धोती पहनने की वजह से प्रवेश नहीं दिया गया था। हालांकि, यह भारतीय पारंपरिक पोशाक है। जीटी मॉल में सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करते हुए उस व्यक्ति और उसके बेटे का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों फिल्म देखने आए थे और टिकट पहले से ही बुक थी। वायरल वीडियो की काफी आलोचना हुई है।
यह भी पढ़ें: Karnataka: भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपये के 6,077 क्विंटल चावल की चोरी करने का लगा है आरोप