Election Commission : चुनाव आयोग ने 5 चुनावी राज्यों को वोटर लिस्ट अपडेट करने का दिया निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि पांंच राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रविधानों का हवाला देकर कहा कि प्रत्येक राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले योग्यता तिथि के संदर्भ में मतदाता सूची को संशोधित किया जाना चाहिए।
By Vinay SaxenaEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 30 May 2023 12:11 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए नए सिरे से विशेष संक्षिप्त समीक्षा करने को कहा है।
साल के अंत में विधानसभा चुनाव
आयोग ने 24 मई को पांचों मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को लिखे पत्र में कहा है कि इन राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उसने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रविधानों का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले योग्यता तिथि के संदर्भ में मतदाता सूची को संशोधित किया जाना चाहिए।