चुनाव आयोग ने X को कर्नाटक भाजपा का पोस्ट तुरंत हटाने का दिया निर्देश, जानें क्या है कारण
Lok Sabha Election चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट X को आदेश दिया है कि वो कर्नाटक बीजेपी के आपत्तिजनकर पोस्ट को तुरंत अपने प्लेटफॉर्म से हटाए। इससे पहले कर्नाटक चुनाव आयोग ने बीजेपी को Xहैंडल से यह पोस्ट हटाने का आदेश दिया था। आयोग ने कहा है कि एक्स को पांच मई को ही उस पोस्ट को हटाने को कहा था लेकिन उसे अब तक नहीं हटाया गया है।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' से कथित तौर पर 'बीजेपी4कर्नाटक' हैंडल से मुसलमानों पर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत हटाने को कहा है। आयोग ने कहा है कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक्स को पांच मई को ही उस पोस्ट को हटाने को कहा था, लेकिन उसे अब तक नहीं हटाया गया है।
आयोग का कहना है कि भाजपा की कर्नाटक इकाई के अपने इंटरनेट मीडिया हेंडिल पर ऐसी संवेदनशील और विवादित विषय सामग्री को डालना वैधानिक दायरे का उल्लंघन है। 'एक्स' के नोडल अफसर को भेजे पत्र में चुनाव आयोग ने इस बात का भी संज्ञान लिया है कि कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी के दिशा-निर्देश के बावजूद इस वीडियो को 'एक्स' के प्लेटफार्म से अब तक नहीं हटाया गया है।
पोस्ट के जरिये हिंदुओं और मुसलमानों के बीच फैलाई जा रही नफरत
कर्नाटक कांग्रेस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा इस पोस्ट के जरिये हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैला रही है। इस विवादित वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का कार्टून दिखाया गया है।