लोकसभा चुनाव में डीपफेक और AI को लेकर चुनाव आयोग सख्त, सोशल मीडिया से 3 घंटे में हटाने होंगे फर्जी पोस्ट
चुनाव आयोग ने यह दिशा-निर्देश सभी राजनीतिक दलों को अपने चुनाव प्रचार के दौरान जिम्मेदारी और शुचिता का पालन करते हुए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए दिए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेता रणवीर सिंह के डीपफेक वीडियो को कुछेक सोशल मीडिया हैंडल से हटाया गया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर फर्जी विषय सामग्रियों को लेकर राजनीतिक दलों को कड़ी हिदायत दी है। आयोग ने सभी दलों से कहा कि उनके संज्ञान में लाई गई फर्जी पोस्टों को शिकायत के तीन घंटे के अंदर ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटाना होगा।
चुनाव आयोग ने यह दिशा-निर्देश सभी राजनीतिक दलों को अपने चुनाव प्रचार के दौरान जिम्मेदारी और शुचिता का पालन करते हुए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए दिए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेता रणवीर सिंह के डीपफेक वीडियो को कुछेक सोशल मीडिया हैंडल से हटाया गया है।
इन आपराधिक मामलों में एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। चुनाव आयोग ने पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल्स की मदद से डीपफेक कंटेंट नहीं बनाएं और ना ही किसी जानकारी को तोड़-मरोड़ कर पेश करें। दुष्प्रचार और गलत जानकारी शेयर करने से बचें, ताकि चुनाव प्रक्रिया की शुचिता कायम रहे।
चुनाव आयोग ने एक बयान जारी करके कहा कि ऐसी किसी विषय सामग्री का संज्ञान लिए जाने पर उससे तत्काल प्रभाव से तीन घंटे के अंदर सोशल मीडिया से हटाएं। पार्टी के संबंधित लोगों को चेताएं कि अवैध जानकारी शेयर करने से बचें।