Move to Jagran APP

Election Commission: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला को मिला EC का नोटिस, हेमा मालिनी पर दिया था आपत्तिजनक बयान

कांग्रेस के बड़े नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है जिसपर 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक जवाब मांगा गया है। दरअसल सांसद रणदीप सुरजेवाला ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कार्रवाई की मांग की गई है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 09 Apr 2024 06:21 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला को मिला EC का नोटिस। (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है, जिसपर 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक जवाब मांगा गया है।

दरअसल, सांसद रणदीप सुरजेवाला ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कार्रवाई की मांग

वहीं, चुनाव आयोग ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आयोग ने दोहराया कि चुनाव अभियान को महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता।

कांग्रेस आयोग की सलाह का कड़ाई से अनुपालन करे

साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को सभी पार्टी नेताओं से सार्वजनिक चर्चा के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए आयोग की सलाह का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के उठाए गए कदमों पर 11 अप्रैल, 2024 तक जवाब देना होगा।

ये भी पढ़ें: