Move to Jagran APP

NCP शरदचंद्र पवार को मिला नया चुनाव चिह्न 'तुतारी', निर्वाचन आयोग ने किया आवंटित

भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (Nationalist Congress Party-Sharadchandra Pawar) को नया चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। चुनाव आयोग ने पार्टी को तुतारी (तुरहा बजाते हुए एक व्यक्ति) आवंटित किया है। मालूम हो कि तुतारी एक तरह का पारंपरिक वाद्य यंत्र है। इससे पहले आयोग ने अजित पवार गुट को राकांपा का असली उत्तराधिकारी माना था।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 22 Feb 2024 11:54 PM (IST)
Hero Image
निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार को दिया नया चुनाव चिह्न। फाइल फोटो।
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से नई पहचान मिल गई है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (Nationalist Congress Party-Sharadchandra Pawar) को नया चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया। चुनाव आयोग ने पार्टी को तुतारी (तुरहा बजाते हुए एक व्यक्ति) आवंटित किया है। मालूम हो कि तुतारी एक तरह का पारंपरिक वाद्य यंत्र है।

पिछले साल विभाजित हुई थी पार्टी

मालूम हो कि शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पिछले साल दो खेमों में बंट गई थी। जुलाई, 2023 में शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल हो गए थे। वहीं, लंबे समय से जारी बयान बाजी और उठापठक के बीच चुनाव आयोग ने डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नाम और 'घड़ी' चिह्न दे दिया था।

पार्टी ने क्या कहा?

वहीं, चुनाव आयोग से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार को नया सिबल मिलने के बाद पार्टी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। पार्टी ने एक चुनाव चिह्न पर एक कविता भी शेयर करते हुए लिखा- मुझे एक तुरही दो, मैं अपनी आत्मा से फूंक मारूंगा...।

पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में दिल्ली की राजगद्दी के कान खड़े करने वाले छत्रपति शिवाजी का शौर्य आज 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरद चंद्र पवार' के लिए गौरव की बात है। छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराष्ट्र के आदर्श, फुले, शाहू, अम्बेडकर के प्रगतिशील विचारों वाले आदरणीय श्री यही 'तुतारी' एक बार फिर शरद चंद्र पवार साहब के साथ मिलकर दिल्ली की गद्दी हिलाने का बिगुल बजाने को तैयार है!