Move to Jagran APP

मतदाता दिवस पर डिजिटल वोटर आइडी लांच करेगा चुनाव आयोग, जानें क्‍यों होगा यह बेहद खास

चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला किया है। निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को औपचारिक रूप से ई-एपिक (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) लांच करेगा। जानें क्‍यों बेहद खास होगा यह वोटर आईडी कार्ड...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Sat, 23 Jan 2021 08:51 PM (IST)
Hero Image
चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-एपिक (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) लांच करेगा।
नई दिल्ली, एएनआइ। चुनाव आयोग (Election Commission of India) राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter's Day) के अवसर पर 25 जनवरी को औपचारिक रूप से ई-एपिक (e-EPIC, Electronic Electoral Photo Identity Card) लांच करेगा। ई-एपिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड का पीडीएफ संस्करण होगा। इसमें संपादन नहीं किया जा सकेगा। इसमें तस्वीर और सीरियल नंबर, पार्ट नंबर आदि के साथ सुरक्षित क्यूआर कोड होगा। 

समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकेगा और डिजिटल स्वरूप (digital format) में रखा जा सकेगा। यह ताजा भौतिक आईडी के अतिरिक्त होगा। चुनाव आयोग (Election Commission of India, ECI) के एक अधिकारी ने बताया कि ई-एपिक को दो चरणों में लांच किया जाएगा। पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक चलेगा। 

इस दौरान वे सभी नए मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्होंने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है और फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है। मोबाइल नंबर को चुनाव आयोग की मतदाता सूची में पहले से रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए। इसका दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा। इसमें वे सभी मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया है।

चुनाव आयोग (Election Commission of India) की ओर से यह व्‍यवस्‍था राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter's Day) के मौके पर सामान्‍य मतदाताओं के लिए की गई है। अपने मोबाइल पर ही इस वोटर आइडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे में जब अधिकांश आईडी कार्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे आम मतदाताओं को बड़ी राहत होगी। इसे कहीं भी जरूरत पड़ने पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।