Video: 'EVM पर मैं रात सोच रहा था कि ये प्रश्न आएगा जरूर..., जब मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुनाई शायरी; लगे ठहाके
लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी हो गया है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरण में होंगे। लोकसभा चुनाव रिजल्ट 4 जून 2024 को घोषित किया जाएगा। लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी करने के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया। उन्होंने मशहूर शायर बशीर बद्र कबीर और खुद की लिखी हुई कुछ लाइनें सुनाई जो वायलर हो गई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरण में होंगे। लोकसभा चुनाव रिजल्ट 4 जून 2024 को घोषित किया जाएगा। लोकसभा चुनावों के साथ साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की तिथि भी जारी की गई है। लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी करने के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया।
राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि कैंपेन के दौरन किसी पर भी पर्सनल अटैक करने से बचें और डेकोरम को मेनटेन रखें। इसके उन्होंने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का एक शेर भी सुनायादुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों।प्रेस वार्ता में जब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से ईवीएम पर सवाल किए गए तो उन्होंने अपनी लिखी हुई शायरी से ईवीएम में खामी निकालने वालों पर तंज कसते हुए कुछ लाइनें सुनाई।
अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो, गोया परिणाम आता है तो उसपर कायम भी नहीं रहते।मुख्य चुनाव आयुक्त ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। फेक न्यूज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने खुद का लिखा एक शेर भी सुनाया।
झूठ के बाजार में रौनक बहुत है गोया बुलबुले तुरंत ही फट जाती है। पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा, बस सिवाय धोखे के!राजीव कुमार ने आगे कहा कि आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियां इतना गंदा ना बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं और आगे कुछ ना हो। क्योंकि मुंह से जो भी निकलता है, वो डिजिटल पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है और बार-बार चलता रहता है। इसलिए खराब शब्दों के प्रयोग से बचें क्योंकि जब लड़ाई होती है तो प्रेम का धागा टूट जाता है। इसके बाद उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया...रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय। टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाय॥लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे और दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवां चरण 1 जून 2024 को होंगे।अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को और आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे। ओडिशा विधानसभा के चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में कहा कि हरियाणा, हिमाचल, झारखंड और यूपी 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी उपचुनाव भी होंगे।
#WATCH | Delhi: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar’s Shayari advising voters to not forward fake news and unverified information.#LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/1CNTjXMLUH
— ANI (@ANI) March 16, 2024