Election Commission Report: वित्तीय वर्ष 2022-23 में BJP को मिला 720 करोड़ का चंदा, चुनाव आयोग की रिपोर्ट में खुलासा
वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान भाजपा को संस्थाओं इलेक्टोरल ट्रस्टों आम लोगों और अपने सांसदों से तकरीबन 720 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इस साल अक्टूबर में चुनाव आयोग के पास दाखिल और गुरुवार को आयोग द्वारा सार्वजनिक की गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। राजनीतिक दलों को प्रतिवर्ष वित्तीय वर्ष में 20 हजार रुपये से अधिक का चंदा देने वाले दानदाता की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होती है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 30 Nov 2023 11:30 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान भाजपा को संस्थाओं, इलेक्टोरल ट्रस्टों, आम लोगों और अपने सांसदों से तकरीबन 720 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इस साल अक्टूबर में चुनाव आयोग के पास दाखिल और गुरुवार को आयोग द्वारा सार्वजनिक की गई रिपोर्ट के अनुसार, सत्तारूढ़ दल को 719.83 करोड़ रुपये का चंदा मिला।
सबसे अधिक भाजपा को किसने दिया चंदा?
रिपोर्ट में कहा गया कि भारती इंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 254.75 करोड़ रुपये का चंदा दिया। यह चंदा ट्रस्ट ने कई किश्तों में दिया गया। राजनीतिक दलों को प्रतिवर्ष वित्तीय वर्ष में 20 हजार रुपये से अधिक का चंदा देने वाले दानदाता की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होती है।
यह भी पढ़ेंः Exit Poll 2023: एग्जिट पोल कुछ भी कहें, कांग्रेस-भाजपा दोनों को है जीत का भरोसा