Move to Jagran APP

Lok Sabha Result 2024: चुनावी रिजल्ट से एक दिन पहले आज मीडिया से बात करेगा इलेक्शन कमिशन, भेजा गया आमंत्रण

लोकसभा चुनाव की मतगणना (Lok Sabha Result 2024) से एक दिन पहले निर्वाचन आयोग सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। लोकसभा चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया गया। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को संपन्न हुए। निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया को भेजे गए आमंत्रण में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 03 Jun 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
निर्वाचन आयोग आज करेगा मीडिया से बात। (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की मतगणना (Lok Sabha Result 2024) से एक दिन पहले निर्वाचन आयोग सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। लोकसभा चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया गया। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को संपन्न हुए।

संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है, जब निर्वाचन आयोग मतदान समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया को भेजे गए आमंत्रण में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा। पिछले लोकसभा चुनाव तक उप चुनाव आयुक्त प्रत्येक चरण के मतदान के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते थे, लेकिन अब यह प्रथा समाप्त कर दी गई है।

चुनाव अधिकारियों के लिए निर्देशों का एक सेट जारी

वहीं, 4 जून को लोकसभा के नतीजों की घोषणा से पहले, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उपचुनावों के लिए ईवीएम, वीवीपैट और डाक मतपत्रों से वोटों की गिनती के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर सभी चुनाव अधिकारियों के लिए निर्देशों का एक सेट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल में विकास की राजनीति को मिला स्पष्ट जनादेश, मोदी शाह ने दी बधाई; PM ने कहा- सिक्किम की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे