Electoral Bond: फ्यूचर गेमिंग ने द्रमुक को दिया 509 करोड़ का चंदा, 859 करोड़ रुपये के बॉन्ड की जानकारी गायब
Electoral Bond तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को सबसे ज्यादा 509 करोड़ रुपये का चंदा विवादास्पद कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज लिमिटेड ने दिया है। 14 मार्च 2024 को जब चुनाव आयोग ने बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की सूची सार्वजनिक की थी उसमें फ्यूचर गेमिंग सबसे ऊपर थी। लॉटरी किंग के नाम से प्रसिद्ध सैंटियागो मार्टिन इस कंपनी के प्रवर्तक हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को सबसे ज्यादा 509 करोड़ रुपये का चंदा विवादास्पद कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज लिमिटेड ने दिया है। 14 मार्च, 2024 को जब चुनाव आयोग ने बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की सूची सार्वजनिक की थी, उसमें फ्यूचर गेमिंग सबसे ऊपर थी।
लॉटरी किंग के नाम से प्रसिद्ध सैंटियागो मार्टिन इस कंपनी के प्रवर्तक हैं। सैंटियागो मार्टिन खुद ईडी की जांच के दायरे में हैं। द्रमुक को कुल मिलाकर 656.5 करोड़ रुपये चुनावी चंदा मिला है। इस लिहाज से देखें तो द्रमुक को मिलने वाली राशि में 77 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा विवादास्पद लाटरी किंग से मिला है।