Move to Jagran APP

Electoral Bond: फ्यूचर गेमिंग ने द्रमुक को दिया 509 करोड़ का चंदा, 859 करोड़ रुपये के बॉन्ड की जानकारी गायब

Electoral Bond तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को सबसे ज्यादा 509 करोड़ रुपये का चंदा विवादास्पद कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज लिमिटेड ने दिया है। 14 मार्च 2024 को जब चुनाव आयोग ने बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की सूची सार्वजनिक की थी उसमें फ्यूचर गेमिंग सबसे ऊपर थी। लॉटरी किंग के नाम से प्रसिद्ध सैंटियागो मार्टिन इस कंपनी के प्रवर्तक हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
फ्यूचर गेमिंग ने द्रमुक को दिया 509 करोड़ का चंदा। (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को सबसे ज्यादा 509 करोड़ रुपये का चंदा विवादास्पद कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज लिमिटेड ने दिया है। 14 मार्च, 2024 को जब चुनाव आयोग ने बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की सूची सार्वजनिक की थी, उसमें फ्यूचर गेमिंग सबसे ऊपर थी।

लॉटरी किंग के नाम से प्रसिद्ध सैंटियागो मार्टिन इस कंपनी के प्रवर्तक हैं। सैंटियागो मार्टिन खुद ईडी की जांच के दायरे में हैं। द्रमुक को कुल मिलाकर 656.5 करोड़ रुपये चुनावी चंदा मिला है। इस लिहाज से देखें तो द्रमुक को मिलने वाली राशि में 77 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा विवादास्पद लाटरी किंग से मिला है।

फ्यूचर गेमिंग ने 1,368 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा दिया

चूंकि अधिकतर राजनीतिक दलों ने दानदाताओं के नाम नहीं बताए हैं। इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि फ्यूचर गेमिंग द्वारा खरीदे गए शेष 859 करोड़ रुपये के बॉन्ड किन पार्टियों ने भुनाए। बताते चलें, फ्यूचर गेमिंग ने कुल मिलाकर 1,368 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा देश के राजनीतिक दलों को दिया है।

चेन्नई संचालन का प्रमुख केंद्र रहा

चेन्नई इसके संचालन का प्रमुख केंद्र रहा है। ऐसे में तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी को भारी-भरकम चंदा देना चुनावी साल में खासा रंग दिखा सकता है। द्रमुक को मेघा इंजीनियरिंग ने भी 85 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। चुनावी चंदा देने में मेघा इंजीनियरिंग का स्थान देश में दूसरा है और इसने कुल 966 करोड़ रुपये राजनीतिक दलों को दिए हैं। मेघा इंजीनियरिंग ने दक्षिण की हर पार्टी को चंदा दिया है।

ये भी पढ़ें: India Seychelles: भारत, सेशेल्स सोमवार से करेंगे 10 दिवसीय युद्धाभ्यास, भारतीय सेना की 45 कर्मियों वाली टुकड़ी रवाना