Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड से इंफोसिस ने भी दिए एक करोड़, जेडीएस को कुल इतना मिला चंदा
मुख्य रूप से कर्नाटक में राजनीति करने वाली एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर को इंफोसिस ने चुनावी बॉन्ड के जरिये एक करोड़ रुपए दिए। जदएस ने खुद यह जानकारी दी है। 20 मार्च 2018 को इंफोसिस टेक्नोलॉजी नाम से जदएस को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से एक करोड़ रुपये दिए गए। उस समय राज्य में विधानसभा चुनाव का वक्त था और मई में चुनाव आयोजित किया गया था।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्य रूप से कर्नाटक में राजनीति करने वाली एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर को इंफोसिस ने चुनावी बॉन्ड के जरिये एक करोड़ रुपए दिए। जदएस ने खुद यह जानकारी दी है। 20 मार्च, 2018 को इंफोसिस टेक्नोलॉजी नाम से जदएस को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से एक करोड़ रुपये दिए गए।
उस समय राज्य में विधानसभा चुनाव का वक्त था और मई में चुनाव आयोजित किया गया था। जदएस को कुल 89.75 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड से मिले। दिलचस्प बात है कि भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को चुनावी बॉन्ड से एक-एक हजार रुपये भी मिले जबकि राज्य स्तर की अन्य पार्टियों को चुनावी बॉन्ड के तहत 1,00,000 रुपये से कम नहीं प्राप्त हुए।