चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड किया Electoral Bonds Data, यहां देखें किस पार्टी को कितना मिला चंदा
Electoral Bonds Data सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद एसबीआई ने चुनाव बॉन्ड से जुड़ी सभी डेटा निर्वाचन आयोग को सौंप दिया था जिसके बाद अब भारत निर्वाचन आयोग ने आज डेटा अपलोड कर दिया है। चुनावी बांड अपनी वेबसाइट पर डेटा को अपलोड करते हुए नोटिस जारी कर बताया कि उन्होंने एसबीआई से प्राप्त डेटा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Electoral Bonds Data: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) को सख्त आदेश देते हुए कहा था कि मंगलवार शाम तक इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा डेटा चुनाव आयोग (EC) को सौंप दिया जाए। एसबीआई ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मंगलवार शाम चुनाव आयोग को सारा चुनावी बॉन्ड का डेटा सौंप दिया था। जिसके बाद आज चुनाव आयोग ने इस जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है।
भारतीय चुनाव आयोग ने आज अपनी वेबसाइट पर चुनावी बांड पर एसबीआई से प्राप्त डेटा को अपलोड किया है। एसबीआई से प्राप्त डेटा को आप इस लिंक पर जाके देख सकते हैं : https://www.eci.gov.in/candidate-politicparty
इस पीडीएफ में देखें किसने खरीदे कितने इलेक्टोरल बॉन्ड
यहां क्लिक करके देखें पूरी लिस्ट
इस पीडीएफ में देखें किस पार्टी को मिला कितना चंदा
यहां क्लिक करके देखें पूरी लिस्टये सभी कंपनी इस डेटा में हैं शामिल
चुनाव आयोग द्वारा अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार, चुनावी बांड के खरीदारों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज में जो कंपनी शामिल है। उनके नाम इस प्रकार से हैं- मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन, और सन फार्मा आदि शामिल हैं।