81 शहरों के कचरे से बनेगी बिजली और खाद
पर्यावरण संरक्षण राज्य सरकार ने 15 कलस्टर को दी मंजूरी, अधिकतर पर शुरू हो चुका है काम
राज्य ब्यूरो (चंडीगढ़)। हरियाणा के 81 शहरों से हर रोज निकलने वाले करीब पांच हजार टन कचरे के निस्तारण की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इस कचरे से बिजली और खाद बनेगी। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्रदेश सरकार ने इन शहरों को 15 कलस्टर में बांटकर कचरा निस्तारण की योजना बनाई है। कुछ परियोजनाओं
पर काम शुरू हो गया तो कुछ पर अगले माह काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश भर में शुरू होने वाले सभी कचरा निस्तारण प्लांट 2018 से 2020 के बीच बनकर तैयार हो जाएंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के इन प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। शहरी निकाय मंत्री कविता जैन के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और काम अगले माह से गति पकड़ लेगा। राज्य में कचरे से खाद बनाने के 11 और बिजली बनाने के चार प्लांट लगेंगे।
किस शहर में कहां लगेंगे प्लांट
-रोहतक जिले के 10 शहरों के 425 टन कचरा निस्तारण के लिए रोहतक में बिजली प्लांट लगाया जाएगा, जिसका काम इसी साल नवंबर में अलॉट होगा। मार्च 2020 में इस प्लांट के पूरा होने की संभावना है।
-अंबाला जिले के पांच शहरों के 363 टन कचरा निस्तारण के लिए अंबाला में बिजली प्लांट लगेगा। इसी 21 सितंबर को टेंडर हो चुका, जिसका निर्माण जनवरी 2020 में पूरा होगा।
-करनाल जिले के सात शहरों के 242 टन कचरा निस्तारण के लिए करनाल में ही खाद बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। इसका टेंडर भी हो चुका है।
-भिवानी जिले के तीन शहरों के 154 टन कचरा निस्तारण के लिए बवानीखेड़ा में खाद बनाने का प्लांट लगाया जाएगा।
-रेवाड़ी जिले के नौ शहरों के लिए रेवाड़ी अथवा नारनौल में 197 टन कचरा निस्तारण का प्लांट लगेगा। इसका टेंडर भी 21 सितंबर को हो चुका है। जनवरी 2018 में काम शुरू होगा और मई 2019 में पूरा होना प्रस्तावित है।
-फतेहाबाद जिले के पांच शहरों के 112 टन कचरा निस्तारण के लिए भूना में खाद बनाने का प्लांट लगाया जाएगा।
-पंचकूला के दो शहरों के लिए 180 टन कचरा निस्तारण के लिए झूरीवाला में खाद प्लांट लगेगा।
-यमुनानगर जिले के पांच शहरों के लिए यमुनानगर में प्लांट लगेगा।
-हिसार जिले के पांच शहरों के लिए हिसार में प्लांट लगेगा।
-सिरसा व डबवाली के पांच शहरों के लिए सिरसा में प्लांट लगेगा।
-फरुखनगर के छह शहरों के लिए फरुखनगर में प्लांट लगेगा।
-पुन्हाना के आसपास के पांच शहरों के लिए पुन्हाना में प्लांट लगेगा।
-जींद जिले के आठ शहरों के के लिए खाद बनाने के प्लांट संबंधी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई, मगर जगह फाइनल होना बाकी है।
-1236 टन कूड़ा निस्तारण को फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए गुरुग्राम के बंधवाड़ी में प्लांट लगेगा, जिसका काम अगस्त 2019 में पूरा होगा। यहां बिजली बनेगी। इसके लिए अगस्त 2017 में टेंडर हो चुका है।
-435 टन कचरा निस्तारण के लिए मुरथल में बिजली प्लांट लगेगा, जो सितंबर 2019 में पूरा होगा। यहां सोनीपत और पानीपत के साथ गन्नौर व समालखा से कचरा आएगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ राज्य में भय में बाघ अभयारण्य