Kerala: जंगली हाथी ने गांव में जमकर मचाया उत्पात, राशन की दुकान को किया तबाह; लोगों ने नाम रखा 'अरिकोम्बन'
Kerala News केरल के इडुक्की जिले में जंगली हाथी ने उत्पात मचा रखा है। चावल के शौकीन इस हाथी (Elephant) का नाम अरिकोम्बन पड़ गया है। राशन की दुकान पर हाथी (Elephant) ने पिछले 10 दिनों में चार बार हमला किया है। लोग हाथी से परेशान हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 27 Jan 2023 03:38 PM (IST)
इडुक्की, एजेंसी। Elephant Created Ruckus in Kerala Village: जंगली हाथी अनाज की तलाश में अक्सर भटकते हुए इंसानी बस्तियों में घुस जाते हैं। चावल के शौकीन एक ऐसे ही हाथी ने केरल के इडुक्की जिले में शुक्रवार तड़के जमकर उत्पात मचाया और एक राशन की दुकान को तबाह कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। वन्यजीव अधिकारियों ने कहा कि दुकान हाथी के पारंपरिक मार्ग में स्थित है।
लोगों ने रखा हाथी का नाम
स्थानीय लोगों के बीच ये दुष्ट हाथी अरिकोम्बन के नाम से कुख्यात है। दरअसल, "अरी" का मतलब होता है चावल और "कोम्बन" का अर्थ हाथी होता है। लिहाजा, चावल के शौकीन इस हाथी का नाम अरिकोम्बन पड़ गया है।
पिछले 10 दिनों में 4 बार किया हमला
दुकान के मालिक एंटनी ने कहा कि पन्नियार एस्टेट की राशन की दुकान पर हाथी ने पिछले 10 दिनों में चार बार हमला किया है। शुक्रवार को किए हमले के बाद उसने दुकान को पूरी तरह नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले हाथी के हमलों की वजह से दुकान पहले से ही जीर्ण-शीर्ण हालत में थी और ताजा घटना में ये पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।दूसरी जगह रख दिया था सामान
एंटनी ने कहा, "वो राशन की दुकान में रखे चावल और अन्य खाद्य पदार्थों को खा जाता था। मगर, आज सुबह हाथी को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिला। हाथी के हमले की आशंका से चीजों को पहले ही दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर दिया था।