Move to Jagran APP

भारत के 12 प्रतिशत पात्र बच्चों को खसरे के टीके की कोई डोज नहीं लगी, पूर्वोत्तर से आए सबसे चौंकाने वाले आंकड़े

भारत में खसरे के टीकाकरण के लिए पात्र लगभग 12 प्रतिशत बच्चों को अनुशंसित दो डोज में से कोई भी प्राप्त नहीं हुआ। यह टीकाकरण कवरेज में संबंधित गैप का संकेत है। एक नए अध्ययन में पता चला है कि पूर्वोत्तर राज्यों में शून्य डोज के मामले सर्वाधिक थे जिसमें नागालैंड की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत थी। वहीं तमिलनाडु में यह सबसे कम 4.6 प्रतिशत देखा गया।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 09 May 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
अरुणाचल में 50 प्रतिशत बच्चों को टीके की कोई डोज नहीं मिली। (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में खसरे के टीकाकरण के लिए पात्र लगभग 12 प्रतिशत बच्चों को अनुशंसित दो डोज में से कोई भी प्राप्त नहीं हुआ। यह टीकाकरण कवरेज में संबंधित गैप का संकेत है। एक नए अध्ययन में पता चला है कि पूर्वोत्तर राज्यों में शून्य डोज के मामले सर्वाधिक थे, जिसमें नागालैंड की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत थी। वहीं, तमिलनाडु में यह सबसे कम 4.6 प्रतिशत देखा गया।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने खसरे के टीकाकरण के नजरअंदाज किए गए महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की। इसमें शून्य डोज, आंशिक रूप से टीकाकरण और पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को लेकर अध्ययन किया गया।

43,000 से अधिक बच्चों के डाटा का विश्लेषण किया

उन्होंने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 2019-21 के माध्यम से एकत्र 2-3 वर्ष की आयु के 43,000 से अधिक बच्चों के डाटा का विश्लेषण किया। टीम ने पाया कि लगभग 30 प्रतिशत पात्र बच्चों को खसरे का केवल एक टीका लगा था।

लगभग 60 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण किया गया

वहीं, लगभग 60 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण किया गया। यह अध्ययन वैक्सीन जर्नल में प्रकाशित किया गया है। विश्लेषण से जिलों में भी टीकाकरण को लेकर विविधता का पता चला। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज और बांदा में क्रमश: 34 प्रतिशत और 32 प्रतिशत मामले शून्य डोज वाले पाए गए, वहीं हापुड़ और इटावा में 2.6 और 2.1 प्रतिशत मामले पाए गए।

अरुणाचल में 50 प्रतिशत बच्चों को टीके की कोई डोज नहीं मिली

अरुणाचल प्रदेश भी एक और ऐसा उदाहरण है, जहां पश्चिम सियांग जिले में लगभग 50 प्रतिशत पात्र बच्चों को टीके की कोई डोज नहीं मिली, जबकि निचली दिबांग घाटी में ऐसे मामलों का प्रतिशत केवल 2.8 है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा नहीं अब इस रास्ते से राजनीति में एंट्री मारेंगे रॉबर्ट वाड्रा, अमेठी-रायबरेली पर दिया चौकाने वाला बयान