Move to Jagran APP

ओरोविले बांध के क्षतिग्रस्त होने के बाद यूबा सिटी को कराया जा रहा खाली

अमेरिका की यूबा सिटी से लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर भेजा जा रहा है। इसकी वजह वहां मौजूद ऑरिवल बांध है, जिसका कुछ हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 13 Feb 2017 10:05 AM (IST)
Hero Image
ओरोविले बांध के क्षतिग्रस्त होने के बाद यूबा सिटी को कराया जा रहा खाली

वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिका की यूबा सिटी को एक बांध का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद खाली कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां पर रहने वाले अधिकतर नागरिक या तो पंजाबी हैं या फिर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक। खबरों के अनुसार यूबा सिटी के सटर काउंटी में इस वक्त दहशत का माहौल व्याप्त है। इसकी वजह वहां मौजूद ओरोविले बांध से उत्पन्न खतरा है। पुलिस डिपार्टमेंट ने यहां के लोगों को यह जगह खाली करने का आदेश दिया है।

बताया जा रहा है कि यह बांध कभी भी टूट सकता है जिससे यहां पर बाढ़ आने या फिर इसके जलमग्न होने की आशंका है। पिछले दिनों इसका कुछ हिस्सा टूट गया था जिसके बाद से खतरा लगातार बना हुआ है। प्रशासन की तरफ से इसको सही कराने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि यहां के लोगों को किसी सुरक्षित स्थाान पर भेजा जा रहा है। यहां पर करीब 13 फीसद लोग पंजाबी विशेषकर सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। यह शहर केैलीफॉर्निया के अंतर्गत आता है।

दहशत के साए में ग्रीस का थेस्सालोनिकी शहर, कराया जा रहा खाली

यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर भारत से बाहर अमेरिका में सबसे अधिक सिख समुदाय के लोग रहते हैं। इसके अलावा यहां पर हर वर्ष होने वाली सिख परेड़ में कई देशों से आए सिख हिस्सा लेते हैं। इस शहर का महत्व इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि यह जगह सिलीकॉन वैली और सैन फ्रांसिस्को बे-एरिया से काफी समीप है। यही वजह है कि इसको बिजनेस हब के तौर पर गिना जाता है। यहां की कुल आबादी करीब 65 हजार से अधिक है।

ट्रंप की धमकी बेअसर, उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण

सभी अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें