ईडी निदेशक के तौर पर लगातार तीसरी बार बढ़ा संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल, साल 2018 में हुई थी नियुक्ति
केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। कार्मिक मंत्रालय के ओर से जारी एक आदेश में बताया गया है कि 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को 18 नवंबर 2023 तक सेवा विस्तार दिया गया है।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 17 Nov 2022 10:55 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई: केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। कार्मिक मंत्रालय के ओर से जारी एक आदेश में बताया गया है कि 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को 18 नवंबर, 2023 तक सेवा विस्तार दिया गया है। उन्हें 19 नवंबर, 2018 को दो साल की अवधि के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक नियुक्त किया गया था। जिसके बाद 13 नवंबर 2020 को केंद्र के ओर से जारी आदेश में उनके दो साल के कार्यकाल को तीन साल कर दिया गया था।
यह भी पढ़े: Bengal Cattle smuggling case: सीबीआइ के बाद अब ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को किया गिरफ्तार
The appointments Committee of the cabinet has approved an extension in the tenure of Sanjay Kumar Mishra, as Director of Enforcement in the Enforcement Directorate (ED) for a period of one year. pic.twitter.com/5yLuKvrmdi
— ANI (@ANI) November 17, 2022