Arvind Kejriwal: कई सबूतों के आधार पर हुई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी, मुख्य चार्जशीट में ED ने किसके बयान का दे दिया हवाला?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति घोटाले में सीधी संलिप्तता के कई सुबूत ईडी अदालत के समक्ष पेश कर चुकी है। इस मामले में ईडी एक मुख्य चार्जशीट के साथ पांच पूरक चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इन सभी चार्जशीट में ईडी पूरे घोटाले में आम आदमी पार्टी (आप) और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सीधी संलिप्तता के बारे में बताती रही है।
नीलू रंजन, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति घोटाले में सीधी संलिप्तता के कई सुबूत ईडी अदालत के समक्ष पेश कर चुकी है। इस मामले में ईडी एक मुख्य चार्जशीट के साथ पांच पूरक चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इन सभी चार्जशीट में ईडी पूरे घोटाले में आम आदमी पार्टी (आप) और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सीधी संलिप्तता के बारे में बताती रही है।
घोटाले में सीधी संलिप्तता का संकेत
26 नवंबर 2022 को दाखिल मुख्य चार्जशीट में ईडी ने इंडो स्पि्रट के मालिक और घोटाले के आरोपित समीर महेंद्रू के बयान का हवाला देते हुए पूरे घोटाले में अरविंद केजरीवाल की सीधी संलिप्तता का संकेत दिया था। ईडी को दिये बयान में समीर महेंद्रू ने बताया था कि दिल्ली की नई आबकारी नीति के तहत कारोबार में आने से पहले घोटाले के आरोपित विजय नायर से उसने केजरीवाल से मुलाकात का अनुरोध किया था। दो बार समय तय हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण मुलाकात नहीं हो पाई और अंतत: विजय नायर ने फेसटाइम पर केजरीवाल से बात कराई।
ईडी ने आरोपपत्र में क्या कहा था?
समीर महेंद्रू के अनुसार, बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने विजय नायर को अपना आदमी बताते हुए काम करने के लिए आश्वस्त किया था। ईडी ने आरोपपत्र में विजय नायर को केजरीवाल का बेहद करीबी बताया था। इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट में भी ईडी ने अरविंद केजरीवाल की घोटाले में सीधी संलिप्तता का दावा किया था।12 प्रतिशत कमीशन की थी बात
चार्जशीट के अनुसार, सिसोदिया के निजी सचिव सी. अरविंद ने ईडी को दिये बयान में बताया था कि दिल्ली आबकारी नीति में होलसेलर को 12 प्रतिशत का कमीशन देने की चर्चा कहीं नहीं हुई थी। पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर बुलाया गया था, जहां सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ ही केजरीवाल खुद भी मौजूद थे। वहीं पर सिसोदिया ने एक नोट दिया और उसके आधार पर दिल्ली की आबकारी नीति तैयार करने का निर्देश दिया। इसी नोट पर पहली बार होलसेलर को 12 प्रतिशत कमीशन की बात थी।
यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal Arrest LIVE: एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ED मुख्यालय में होगी मेडिकल जांच
इसके बाद शनिवार को के. कविता की हिरासत की मांग करते हुए ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले का मास्टरमाइंड मुख्यमंत्री केजरीवाल, तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के. कविता को बताया। ईडी ने इस सिलसिले में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बयान का हवाला दिया।
ईडी के अनुसार, रेड्डी ने मजिस्ट्रेट के सामने आईपीसी की धारा-164 के तहत दर्ज कराये गए अपने बयान में 16 मार्च 2021 की शाम को 4.30 बजे अरविंद केजरीवाल से उनके दफ्तर में मुलाकात की बात स्वीकार की है।इस मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने खुद रेड्डी को के. कविता से दिल्ली में शराब के कारोबार के बारे में बातचीत होने की जानकारी दी। रेड्डी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बाद ही उन्होंने के. कविता के साथ मुलाकात कर शराब कारोबार की बातचीत शुरू की थी।
यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal Arrested: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्र पर हमलावर हुआ विपक्ष, पढ़ें किसने क्या-क्या कहा?