Move to Jagran APP

कामकाज के आधार पर न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाना व्यावहारिक नहीं, संसदीय समिति की सिफारिशों पर केंद्र का जवाब

विधि एवं कार्मिक मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने पिछले साल अगस्त में न्यायिक प्रक्रियाएं और उनके सुधार विषय पर अपनी रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्टों के न्यायाधीशों का कार्यकाल मौजूदा सेवानिवृत्ति आयु से बढ़ाने के लिए कामकाज के आधार पर मूल्यांकन की सिफारिश की थी। अभी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश 65 वर्ष और हाई कोर्ट के जज 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 07 Feb 2024 07:18 PM (IST)
Hero Image
कामकाज के आधार पर न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाना व्यावहारिक नहीं (File Photo)
पीटीआई, नई दिल्ली। बुधवार को सरकार ने संसद की एक समिति से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्टों के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु उनके कामकाज के आधार पर बढ़ाना व्यावहारिक होने की संभावना नहीं है। इससे संसद के अधिकारों में और कटौती होगी तथा इसके परिणामस्वरूप अनुचित पक्षपात भी हो सकता है।

कामकाज के आधार पर मूल्यांकन की सिफारिश

विधि एवं कार्मिक मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने पिछले साल अगस्त में 'न्यायिक प्रक्रियाएं और उनके सुधार' विषय पर अपनी रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्टों के न्यायाधीशों का कार्यकाल मौजूदा सेवानिवृत्ति आयु से बढ़ाने के लिए कामकाज के आधार पर मूल्यांकन की सिफारिश की थी।

कामकाज का पुन: आकलन

संवैधानिक प्रविधानों के अनुसार, इस समय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं, वहीं 25 हाई कोर्टों के जज 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं। भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा कि न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाते समय उनकी स्वास्थ्य स्थिति, फैसलों की गुणवत्ता और दिए गए फैसलों की संख्या के आधार पर उनके कामकाज का पुन: आकलन किया जा सकता है।

कलेजियम द्वारा मूल्यांकन की अलग प्रणाली बन सकती है

समिति ने कहा कि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के कलेजियम द्वारा मूल्यांकन की एक प्रणाली बनाई जा सकती है। सिफारिशों पर अपने जवाब में सरकार ने कहा कि कामकाज के मूल्यांकन को सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने के मुद्दे से जोड़ना व्यावहारिक नहीं हो सकता और इससे वास्तव में अपेक्षित परिणाम नहीं आ सकते।

यह भी पढ़ें: PM Modi Speech: जीरो बिजली बिल से लेकर बुलेट ट्रेन तक... 3.0 मोदी सरकार में क्या होगा खास, 20 बड़ी बातें