Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉप सिंगर एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में 23 लाख के फोन चोरी, FIR दर्ज

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 01:53 PM (IST)

    पॉप सिंगर एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में 23 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी हो गए। पीड़ितों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image

    मशहूर गायक एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में चोरी (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर गायक एनरिक इग्लेसियस के मुंबई कॉन्सर्ट में लोगों की खचाखच भीड़ लगी थी। इस कॉन्सर्ट का हर टिकट कम से कम 7,000 रुपए का था। इसके बावजूद भी एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में 25,000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। लोगों की इस भीड़ का फायदा जेबकतरों ने उठाया और इस दौरान कम से कम 73 फोन चोरी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मुबंई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित कॉन्सर्ट मके दौरान कुल 23.85 लाख रुपये मूल्य के कम से कम 73 मोबाइल फोन चोरी हो गए। चोरी के मामले में पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज की है।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    एफआईआर कराने वालों में मेकअप आर्टिस्ट, होटल व्यवसायी, छात्र, पत्रकार और कई अन्य व्यवसायी शामिल हैं। मुंबई पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    25 हजार से अधिक प्रशंसक हुए शामिल

    गौरतलब है कि पॉप गायक एनरिक इग्लेसियस ने अपने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 90 मिनट तक चले कार्यक्रम के दौरान 25,000 से अधिक प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एनरिक ने मुंबई में अपने पहले प्रदर्शन के साथ 'हीरो' और 'बैलामोस' जैसे अपने क्लासिक हिट गानों से हजारों प्रशंसकों को पुरानी यादों में डुबो दिया।

    13 साल बाद आए थे भारत

    जानकारी के अनुसार, स्पैनिश पॉप सिंगर 13 साल बाद भारत में कॉन्सर्ट करने के लिए आए थे। एनरिक इग्लेसियस ने 2004 में पहली और 2012 में दूसरी बार भारत आए थे। उनके कॉन्सर्ट पुणे, बेंगलुरु और गुरुग्राम में हुए थे। वहीं, इस बार कॉन्सर्ट की टिकट वीआईपी पास के लिए 14,000 रुपए और जनरल एंट्री के लिए 7,000 रुपए से शुरू थी। इसके बाद भी फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान चोरों ने फैंस के मोबाइल चोरी कर लिए। (समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)