मानसून की बेरुखी से खरीफ में खाद्यान्न पैदावार में गिरावट का अनुमान, इस सीजन में कितनी रहेगी फसलों की पैदावार
कृषि मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक खरीफ सीजन की पैदावार में गिरावट का अनुमान है। चालू मानसून सीजन की बेरुखी और असंतुलित वर्षा को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। चालू खरीफ सीजन 2022-23 में खाद्यान्न की कुल पैदावार 14.99 करोड़ टन होगी।
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:19 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चालू मानसून सीजन की बेरुखी और असंतुलित वर्षा के चलते खरीफ सीजन की पैदावार में गिरावट का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के जारी पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक चालू खरीफ सीजन 2022-23 में खाद्यान्न की कुल पैदावार 14.99 करोड़ टन होगी जो पिछले खरीफ सीजन की कुल पैदावार 15.6 करोड़ टन के मुकाबले कम होगी। सीजन की प्रमुख फसल चावल की पैदावार 10.50 करोड़ टन तक हो सकती है, जबकि पिछले वर्ष के खरीफ सीजन में चावल की कुल पैदावार 11.17 करोड़ टन हुई थी।
गन्ने के रिकार्ड उत्पादन का अनुमान
हालांकि चालू खरीफ सीजन में मक्का और गन्ने के रिकार्ड उत्पादन का अनुमान लगाया गया है। देश के पूर्वी क्षेत्र के चावल उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल में मानसून की कम बरसात हुई। इससे इन राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश में भी धान का रकबा घटा है। इसी वजह से धान की खेती प्रभावित हुई, जिससे चावल की पैदावार में गिरावट का अनुमान लगाया गया है।
मोटे अनाज वाली फसलों की पैदावार 3.56 करोड़ टन होगी
जारी अग्रिम अनुमान के मुताबिक चालू खरीफ सीजन में मोटे अनाज वाली फसलों की पैदावार 3.56 करोड़ टन होगी, जबकि पिछले वर्ष के खरीफ सीजन में इन फसलों की कुल पैदावार 4.06 करोड़ टन हुई थी।