Covid Vaccination: कोविड टीके की 200 खुराक लेने पर भी प्रतिरोधक प्रणाली पर नहीं पड़ा गलत असर, शोधकर्ताओं ने किया दावा
Corona Vaccination जर्मनी में फ्रेडरिक अलेक्जेंडर यूनिवर्सिटी की एक टीम ने उस शख्स की जांच की जिसने बताया था कि निजी कारणों से 217 टीके लगवाए थे। उन्होंने कहा कि इनमें से 134 टीकाकरणों की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। शोधकर्ता यह विश्लेषण करना चाहते थे कि यदि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली एक विशिष्ट एंटीजन के कई बार संपर्क में आती है तो क्या होता है।
पीटीआई, नई दिल्ली। जर्मनी में एक शख्स ने 217 बार कोविड टीका लगवाने का दावा किया है। शोधकर्ताओं ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि टीके का उसके प्रतिरक्षा तंत्र पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। वह ठीक तरीके से कार्य कर रहा है। अब तक, यह स्पष्ट नहीं है कि इस तरह के हाइपरवैक्सीनेशन का प्रतिरक्षा प्रणाली पर क्या प्रभाव पड़ेगा। कुछ विज्ञानियों की राय थी कि एंटीजन की आदत पड़ने के बाद प्रतिरक्षा कोशिकाएं कम प्रभावी हो जाएंगी।
हालांकि, द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित शोध में ऐसा नहीं पाया गया।शोधकर्ताओं ने कहा कि जर्मनी में छह करोड़ से अधिक लोगों को कोराना से बचाव के लिए टीका लगाया गया था। इनमें अधिकांश को कई बार टीका लगाया गया था।