Evening Top News: नीतीश सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, केंद्र ने GST टैक्सपेयर्स को दी राहत; पढ़ें प्रमुख खबरें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। आईपीएल 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। फोटो- जागरण।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 02 Apr 2023 04:18 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में रविवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
बिहार में रामनवमी के जुलूस के बाद भड़के तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में हैं। रविवार को नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर बरसे।
वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगानी शुरू कर दी है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय पर बैठक होगी।
इधर, आईपीएल 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयलिस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. नवादा में अमित शाह ने नीतीश सरकार पर कसा तंजबिहार में रामनवमी के जुलूस के बाद भड़के तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में हैं। रविवार को नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सत्ता के लिए राजद नेता लालू यादव की गोद में बैठने का आरोप लगाया। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. कर्नाटक चुनाव को लेकर 4 अप्रैल को होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगानी शुरू कर दी है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय पर बैठक होगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाकी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर 4 अप्रैल को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. सिद्धारमैया ने PM मोदी के कर्नाटक दौरे पर उठाए सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को एक कार्यक्रम के उद्धाटन के लिए कर्नाटक जाएंगे। पीएम के दौरे पर कर्नाटक नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी कार्यक्रम के लिए पीएम कर्नाटक कैसे जा सकते हैं? क्या चुनाव आयोग ने इस कार्यक्रम की अनुमति दी है? अगर चुनाव आयोग ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. केंद्र ने GST टैक्सपेयर्स को दी राहतकेंद्र सरकार ने ऐसे जीएसटी पंजीकरण को निरस्त करने की मंजूरी दे दी है, जिन पर रिटर्न फाइल नहीं किए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, टैक्स, ब्याज और जुर्माने का भुगतान करने के बाद 30 जून तक व्यापारी अपना जीएसटी पंजीकरण निरस्त कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है IPL का मुकाबला आईपीएल 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयलिस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मालूम हो कि हैदराबाद के नियमित कप्तान एडिन मार्कम की गैर-मौजूदगी में भुवी कप्तानी कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर