Evening Top News: राज्यसभा में पेश हुआ दिल्ली सेवा विधेयक, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल; पढ़ें टॉप खबरें
देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। संसद के मानसून सत्र के कई दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज भी विपक्ष मणिपुर नूंह और दिल्ली सेवा विधेयक पर हंगामा हुआ। वहीं दिल्ली सेवा विधेयक को अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया। इधर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 07 Aug 2023 04:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
संसद के मानसून सत्र के कई दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज भी विपक्ष मणिपुर, नूंह और दिल्ली सेवा विधेयक पर हंगामा हुआ। वहीं, दिल्ली सेवा विधेयक को अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया। यह विधेयक बीते दिनों लोकसभा से पास हो गया है।
इधर, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता वापस मिलने के दरवाजे खुल गए थे।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स के एंडोस्कोपी रूम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया दिल्ली सेवा विधेयकसंसद के मानसून सत्र के कई दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज भी विपक्ष मणिपुर, नूंह और दिल्ली सेवा विधेयक पर हंगामा हुआ। वहीं, दिल्ली सेवा विधेयक को अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया। यह विधेयक बीते दिनों लोकसभा से पास हो गया है। इधर, केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किए जाने के बाद विपक्षी दलों ने बिल का विरोध किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता वापस मिलने के दरवाजे खुल गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. हाईकोर्ट के पूर्व जजों की अध्यक्षता में होगी मणिपुर हिंसा की जांचमणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। कोर्ट ने राज्य में हुई हिंसा पर पिछली सुनवाई में पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। इसी सिलसिले में अदालत द्वारा तलब किए जाने के बाद मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. पेटीएम के शेयर में आई 11 प्रतिशत तक की तेजीफिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयरों में सोमवार को 11 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। इसके पीछे की वजह कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा की ओर से Antfin (नीदरलैंड) के पास मौजूद पीटीएम की 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना था। यह एक ऑफ मार्केट ट्रांसफर और नॉन-कैश डील है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. रावलपिंडी में लागू धारा 144पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ रावलपिंडी में सड़कों को अवरुद्ध करने और विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में कम से कम आठ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों को गिरफ्तार किया गया और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर