Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Top News: पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, महिला T20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल आज; पढ़ें प्रमुख खबरें

Evening Top News पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने असम पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को कांग्रेस नेता की एफआईआर को एकसाथ करने के लिए नोटिस जारी किया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला T20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। फोटो- जागरण ग्राफिक्स।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 23 Feb 2023 04:10 PM (IST)
Hero Image
पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, महिला T20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल आज।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले पर शीर्ष अदालत में सुनवाई चल रही है। कोर्ट में पवन खेड़ा का पक्ष वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी रख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पवन खेड़ा पर वाराणसी, लखनऊ और असम में एफआईआर दर्ज है।

वहीं, पंजाब में थाना अजनाला कि पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह के साथी को रिहा करने की मांग को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर थाने में खलीस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। पुलिस और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प भी हुई है। समर्थकों ने तलवार भी चलाई, जिसके चलते पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

इधर, अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है। कई इलाकों में भयंकर बर्फीले तूफान के कारण यातायात बाधित हुआ है और करीब 1600 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इस तूफान के कारण 65 हजार से अधिक लोग बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। वहीं, महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 

1. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी मामले में शीर्ष अदालत में सुनवाई शुरू

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां पर मामले की सुनवाई हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पवन खेड़ा पर वाराणसी, लखनऊ और असम में एफआईआर दर्ज है। असम पुलिस ने कांग्रेस नेता को दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. पंजाब में अमृतपाल के साथी की रिहाई को लेकर अमृतसर में बवाल, स्थिति तनावपूर्ण

पंजाब में थाना अजनाला कि पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह के साथी को रिहा करने की मांग को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर थाने में खलीस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। पुलिस और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प भी हुई है। समर्थकों ने तलवार भी चलाई, जिसके चलते पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. अदाणी ग्रुप को श्रीलंका में मिला बडा प्रोजेक्ट

आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका ने दिवालिएपन की घोषणा कर दी है, जिसके बाद वहां महंगाई तेजी से बढ़ी है। इसी बीच वहां की स्थिती को सुधारने के लिए अदाणी ग्रुप श्रीलंका में एक बड़ा निवेश करने जा रही है। श्रीलंका ने अपने पहले बड़े विदेशी निवेश की घोषणा की, जिसमें अदाणी ग्रुप द्वारा 442 मिलियन डॉलर (लगभग 36 अरब रुपये) की पवन ऊर्जा परियोजना (Wind Power Project) को मंजूरी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है। कई इलाकों में भयंकर बर्फीले तूफान के कारण यातायात बाधित हुआ है और करीब 1600 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इस तूफान के कारण 65 हजार से अधिक लोग बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। बर्फीले तूफान के कारण बुधवार को एरीजोना से व्योमिंग तक के अंतरराज्यीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद वाहन चालक फस गए है। पिछले दशकों में यह दक्षिणी कैलिफोर्निया में आया अब तक का सबसे भयंकर तूफान है। यहां पढ़ें पूरी खबर

5.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल का महामुकाबला

महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ऑलराउंड पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई है, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर का खेलना भी मुश्किल है। ऐसे में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम कमजोर साबित हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर