Top News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में मकान की छत पर गिरा मिग-21, केरल नाव हादसे में 22 लोगों की मौत;प्रमुख खबरें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को भारतीय वायु सेना का मिग-21 जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। फाइल फोटो।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 08 May 2023 05:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को भारतीय वायु सेना का मिग-21 जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। सेना का हेलीकाप्टर बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है। वायु सेना सूत्रों के मुताबिक, विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण असंवैधानिक था। इसलिए कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे हटा दिया था।
इधर, सोनिया गांधी के हुबली में दिए एक भाषण में संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल करने पर बवाल मच गया है। भाजपा सांसदों ने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। इस मामले को लेकर दिल्ली में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मिले है।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. राजस्थान के हनुमानगढ़ में मकान की छत पर गिरा मिग-21राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को भारतीय वायु सेना का मिग-21 जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले पर भारतीय वायु सेना ने अपने बयान जारी कर खेद व्यक्त किया। वायु सेना ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं- अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण असंवैधानिक था। इसलिए कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे हटा दिया था। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। आरक्षण के भीतर आरक्षण बहुत सोच-समझकर किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. 'कर्नाटक की संप्रभुता' सोनिया गांधी के बयान पर घमासान
सोनिया गांधी द्वारा कर्नाटक के हुबली में दिए एक भाषण में संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल करने पर बवाल मच गया है। भाजपा सांसदों ने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। इस मामले को लेकर दिल्ली में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिले है। इस बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सोनिया गांधी ने जानबूझकर संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. मणिपुर में दो दिन से नहीं हुई कोई हिंसाकेंद्र और मणिपुर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मणिपुर में हालात सामान्य हो रहे हैं। केंद्र और मणिपुर सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि मणिपुर में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कदम उठाए गए हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मणिपुर सरकार से दस दिन में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. केरल नाव हादसे में 22 लोगों की मौतकेरल में मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। अधिकारी ने बताया कि थूवलथीरम समुद्र तट के पास हुई पर्यटक नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को नाव पलटने के बाद आठ लोगों को बचाया गया और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर