Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Top News: महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीयों से जगमगाई महाकाल की नगरी उज्जैन, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

देश और दुनिया में शनिवार को कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं। महाशिवरात्रि की शाम ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगा उठी। पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 18 Feb 2023 11:16 PM (IST)
Hero Image
Top News: पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में शनिवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं। महाशिवरात्रि की शाम ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगा उठी। ये दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए गए। पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

1. Shiv Jyoti Arpanam: हूटर बजते ही 21 लाख दीयों से जगमगाई महाकाल की नगरी उज्जैन, बना नया विश्व रिकार्ड

महाशिवरात्रि की शाम ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगा उठी। ये दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए गए। अध‍िकारिक घोषणा से पहले ही कुछ घाटों पर दीपक जल्‍दी जला दिए गए। उल्‍लेखनीय है कि गिनीज बुक आफ वर्ल्‍ड र‍िकार्ड में इतनी बड़ी संख्या में दीये एक साथ प्रज्जवलित किए जाने का विश्व रिकार्ड कायम हुआ। कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान उज्‍जैन पहुंचे। इसके बाद हूटर बजते ही सभी दीपक प्रज्‍वलित कर दिए गए। इसके बाद कीर्तिमान के लिए दीपों की गिनती की गई। इसके लिए घाटों की बिजली बंद कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर...

2. अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार आने के बाद कश्मीर में आतंकवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद में आई 80 प्रतिशत की कमी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद कश्मीर में आतंकवाद से हिंसा, पूर्वोत्तर में उग्रवाद में 80 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण भारत को दुनिया में शीर्ष पर देखना है। उन्होंने कहा, 'पहले देश को कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद के मामले में आंतरिक सुरक्षा जैसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि मोदी सरकार के आने के बाद कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद से हिंसा में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है।' पढ़ें पूरी खबर...

3. IND W vs ENG W : रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड से हारा भारत, कठिन हुई सेमीफाइनल में पहुंचने की राह

सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए ग्रुप बी के मैच में इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हरा दिया। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत को 20 ओवरों में 140/5 पर रोक दिया। स्मृति मंधाना ने 52 रनों की पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने नाबाद 47 रन बनाए। इससे पहले, रेणुका ठाकुर ने पांच विकेट लिए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 151/7 पर रोक दिया। पढ़ें पूरी खबर...

4. 'नीतीश कुमार गाली और धक्का भी देंगे तो नहीं छोड़ेंगे साथ'- जीतन राम मांझी, सुर बदलकर पूर्व CM ने की तारीफ

बिहार में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड में शनिवार को कोल्ड स्टोरेज के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार की तारीफ और थोड़ी खिंचाई भी की। मांझी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ हूं। वे मुझे गाली व धक्का भी देंगे तो हम उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया यह मामूली बात नहीं है। यह त्याग नीतीश कुमार के अलावा कोई नहीं कर सकता। ये अलग बात है कि पांच लोगों के कान भरने पर उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद से हटा भी दिया। पढ़ें पूरी खबर...

5. Pakistan Economic Crisis: ''पाकिस्तान हो चुका है दिवालिया'', पाक के रक्षा मंत्री आसिफ का बयान

पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है और उसे संकट से उबारने का उपाय अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के भीतर ही मौजूद है। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कही है। पाक के रक्षा मंत्री ने देश की इस स्थिति के लिए सरकारों, नौकरशाही और राजनीतिक लोगों को जिम्मेदार बताया है। आसिफ ने कहा, 'वह पिछले 33 वर्षों से संसद सदस्य हैं और 32 वर्षों से देश की राजनीति में गिरावट का सिलसिला देख रहे हैं। अब जबकि हालात हाथ से निकलते जा रहे हैं तब गंभीरता से सुधार के उपाय तलाशने की जरूरत है।' पढ़ें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें: गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदान वाले छह राज्यों में सात करोड़ से अधिक लोगों पर आर्सेनिक का खतरा

यह भी पढ़ें: Fact Check : झूठी है बैंकों के पासबुक के पीछे गीता का सार छपवाने की बात, RBI ने नहीं दिया ऐसा कोई निर्देश