Move to Jagran APP

Top News: पुंछ आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंची NIA की टीम, गुयाना पहुंचे विदेश मंत्री; पढ़ें प्रमुख खबरें

पुंछ आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना आतंकियों की तलाश कर रही है।इस घटना की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इधर सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 21 Apr 2023 04:45 PM (IST)
Hero Image
पुंछ आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंची NIA की टीम। फाइल फोटो।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में शुक्रवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

पुंछ आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सेना चप्पे-चप्पे पर आतंकियों की तलाश कर रही है। इस घटना की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

वहीं, गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी के मामले में आठ दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आठ दोषियों को जमानत दे दी है। आठ दोषी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।

इधर, सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंची NIA की टीम 

पुंछ आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सेना चप्पे-चप्पे पर आतंकियों की तलाश कर रही है। घटना की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों को राजौरी-पुंछ सेक्टर में उसी इलाके के पास दो समूहों के 6 से 7 सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. गोधरा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट से आठ दोषियों को राहत

गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी के मामले में आठ दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आठ दोषियों को जमानत दे दी है। आठ दोषी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। मालूम हो कि अदालत ने इन दोषियों को 17-18 साल जेल में बिताने के आधार पर जमानत दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. कनकपुरा सीट पर DK शिवकुमार का नामंकन स्वीकार

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बस कुछ ही दिनों का शेष समय बचा है। वहीं, नामंकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नामांकन को स्वीकार कर लिया है। इससे डीके शिवकुमार बनाम भाजपा के आर अशोक का मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. तीन दिवसीय दौरे पर गुयाना पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुयाना पहुंचे। गुयाना की राजधानी जॉर्ज टाउन पहुंचने पर गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग टॉड ने एस जयशंकर का स्वागत किया। विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर विशेष रूप से आज से शुरू हो रही चार देशों की मध्य और लैटिन अमेरिका यात्रा पर हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. Sudan मामले पर PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक की समीक्षा

सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मालूम हो कि इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि सूडान की जमीनी हालात बहुत ही तनावपूर्ण है। हमारा मुख्य ध्यान अभी वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित रखने को लेकर है। यहां पढ़ें पूरी खबर