Top News: राहुल गांधी की सजा पर नहीं लगेगी रोक, शरद पवार से मुंबई में मिले गौतम अदाणी; पढ़ें प्रमुख खबरें
मोदी सरनेम मामले में मिली सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर आज सूरत की सेशंस कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। वहीं उद्योगपति गौतम अदाणी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। दोनों के बीच ये मुलाकात शरद पवार के घर पर हुई है।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 20 Apr 2023 04:28 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
'मोदी सरनेम' मामले में मिली सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर आज सूरत की सेशंस कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। याचिका में 'मोदी सरनेम' पर की गई टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया।
वहीं, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या का सीन दोहराया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे सीन को फिर से तैयार किया, अतीक और हमलावरों के बीच की दूरी को फीते से नापा।
इधर, रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग (NATO Secretary General Jens Stoltenberg) पहली बार यूक्रेन पहुंचे हैं।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. STF ने रिक्रिएट किया अतीक-अशरफ हत्याकांड का क्राइम सीनमोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या का गुरुवार को सीन दोहराया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे सीन को फिर से तैयार किया, अतीक और हमलावरों के बीच की दूरी को फीते से नापा। इसके बाद यह भी देखा कि पुलिस की प्रतिक्रिया में कितना समय लगा। इस दौरान अस्पताल के आस-पास पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. राहुल गांधी की सजा पर नहीं लगेगी रोक, सूरत कोर्ट ने भी दिया झटका'मोदी सरनेम' मामले में मिली सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर आज सूरत की सेशंस कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। याचिका में 'मोदी सरनेम' पर की गई टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया। राहुल गांधी की दो साल की सजा पर रोक को लेकर दायर याचिका पर आज जज रॉबिन मोघेरा ने फैसला सुनाया। मामले में राहुल की सजा में कोई बदलाव नहीं किया गया और याचिका खारिज कर दी गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. शरद पवार से मुंबई में मिले गौतम अदाणीउद्योगपति गौतम अदाणी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। दोनों के बीच ये मुलाकात शरद पवार के घर पर हुई है। इस दौरान काफी देर तक दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत भी हुई। ये मुलाकात क्यों हुई, अभी इसका पता नहीं चल सका है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. रूस के आक्रमण के बाद पहली बाद यूक्रेन पहुंचे NATO प्रमुख उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग (NATO Secretary General Jens Stoltenberg) पिछले साल रूस के आक्रमण के बाद से पहली बार यूक्रेन पहुंचे हैं। नाटो के एक अधिकारी ने बताया कि महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग यूक्रेन में हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. दिल्ली में देश के दूसरे एपल स्टोर की हुई ग्रैंड ओपनिंगमुंबई में भारत का पहला एपल स्टोर खोलने के बाद कंपनी के CEO टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में एपल का दूसरा ऑफिशियल रिटेल स्टोर खोल दिया है। मुंबई की तरह ही इस स्टोर की भी कई खासियत है। यहां पढ़ें पूरी खबर