Top News: बिहार की राजनीति में नया मोड़, उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाने का किया एलान; पढ़ें प्रमुख खबरें
बिहार में नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की तनातनी ने नया मोड़ ले लिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। वहीं तुर्किये में भारतीय सेना के ऑपरेशन दोस्त के तहत (NDRF) की आखिरी टीम वापस भारत आ गई है।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 20 Feb 2023 04:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
बिहार में नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की तनातनी ने नया मोड़ ले लिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वे नई पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' बनाने जा रहे हैं।
वहीं, शिवसेना का नाम और चिह्न मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को देने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। अब सेना भवन को लेकर शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट में तकरार शुरू हो गया है। दोनों गुट शिवसेना भवन पर अपना दावा कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने समर्थकों द्वारा नारेबाजी और जयकारों के बीच मुंबई में शिवसेना भवन पहुंचे। यहां उन्होंने अपने गुट के विधायकों और नेताओं के साथ बैठक की।
इधर, तुर्किये में भारतीय सेना के ऑपरेशन दोस्त (Operation Dost) के तहत भूकंप पीड़ितों के लिए राहत-बचाव अभियान में जुटी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की आखिरी टीम वापस भारत आ गई है। पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...1. उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाने का किया एलान
बिहार में नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की तनातनी ने नया मोड़ ले लिया है। आखिरकार, बगावती तेवर अपनाए उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। मीडिया से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वे नई पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' बनाने जा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. उद्धव ठाकरे के शिवसेना भवन पहुंचने पर नारेबाजी शिवसेना का नाम और चिह्न मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को देने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। अब सेना भवन को लेकर शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट में तकरार शुरू हो गया है। दोनों गुट शिवसेना भवन पर अपना दावा कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने समर्थकों द्वारा नारेबाजी और जयकारों के बीच मुंबई में शिवसेना भवन पहुंचे। यहां उन्होंने अपने गुट के विधायकों और नेताओं के साथ बैठक की। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. तुर्कीये में ऑपरेशन दोस्त के तहत तैनात भारतीय सेना की मेडिकल टीम पहुंची भारत तुर्किये में भारतीय सेना के ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप पीड़ितों के लिए राहत-बचाव अभियान में जुटी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की आखिरी टीम वापस भारत आ गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, '99 सदस्यीय स्व-निहित टीम ने इस्केंडरन, हेते में पूरी तरह से सुसज्जित 30-बेड वाले फील्ड अस्पताल को सफलतापूर्वक स्थापित किया और चलाया।' यहां पढ़ें पूरी खबर
4. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत; 60 घायल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। दरअसल, एक बस ने बारात से लौटते वक्त अपना संतुलन खो दिया और खाई में जा गिरी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बस में 70-80 लोग सवार थे, जिसमें से 15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह बस इस्लामाबाद से लाहौर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक लाहौर से लगभग 240 किमी दूर कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में यह हादसा हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से बाहर भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले स्वदेश लौटेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुष्टि की है कि एक और तेज गेंदबाज शेष बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने पुष्टि की है कि स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर