Move to Jagran APP

'देश की रक्षा क्रांति पर हर भारतीय कर सकता है गर्व', PM मोदी बोले- मिलकर करेंगे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रक्षा उत्पादन और निर्यात में देश की वृद्धि की सराहना करते हुए कहा कि हर भारतीय इस यात्रा पर गर्व कर सकता है। उन्होंने स्टार्टअप्स निर्माताओं और इनोवेटर्स से इस क्षेत्र का हिस्सा बनने का भावुक आह्वान किया। लिंक्डइन पर एक पोस्ट में पपीएम मोदी ने युवाओं स्टार्टअप्स निर्माताओं और इनोवेटर्स से कहा कि भारत का रक्षा क्षेत्र उन्हें बुला रहा है।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने वडोदरा में विमान निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। (Photo ANI)
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रक्षा उत्पादन एवं निर्यात में देश के उदय की सराहना करते हुए कहा कि हर भारतीय इस यात्रा पर गर्व कर सकता है। उन्होंने देश के युवाओं, स्टार्टअप्स, मैन्यूफैक्चरर्स और इनोवेटर्स से इस क्षेत्र का हिस्सा बनने का आह्वान किया और कहा कि यह उनके लिए इतिहास का हिस्सा बनने का समय है।

आत्मनिर्भर भारत का निर्माण

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, भारत को आपकी विशेषज्ञता और उत्साह की आवश्यकता है। नवाचार के लिए दरवाजे खुले हैं, नीतियां सहायक हैं और अवसर अभूतपूर्व हैं। हम सब मिलकर भारत को न केवल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे बल्कि रक्षा विनिर्माण में देश को अग्रणी भी बनाएंगे। आइए, हम सब मिलकर एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें।'

विमान निर्माण संयंत्र का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ता था और आज के आत्मनिर्भरता के युग तक, यह एक ऐसी यात्रा है जिस पर प्रत्येक भारतीय गर्व कर सकता है। वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण संयंत्र का उद्घाटन इस यात्रा में महत्वपूर्ण क्षण है।

अपने दावे के समर्थन में आंकड़े देते हुए मोदी ने कहा कि भारत का रक्षा उत्पादन 1.27 लाख करोड़ रुपये (2023-24) तक बढ़ गया है और इसका निर्यात 2014 में 1,000 करोड़ रुपये से बढ़कर आज 21,000 करोड़ रुपये हो गया है। केवल तीन वर्षों में 12,300 से अधिक वस्तुओं का उत्पादन देश में किया गया है और सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों द्वारा घरेलू विक्रेताओं के लिए 7,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास बजट का 25 प्रतिशत उद्योग जगत के नेतृत्व वाले नवाचार को समर्पित है।

नवाचार और प्रौद्योगिकी में भारतीय युवा सर्वश्रेष्ठ

अग्रणी डेवलेपर प्लेटफार्म 'गिटहब' की सीईओ थामस डोमके ने बुधवार को एक्स पर लिखा, मुझे भारत के प्रति कुछ प्यार दिखाना होगा। अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती डेवलपर आबादी के साथ और वैश्विक तकनीकी दिग्गज के रूप में भारत का उदय निश्चित है। उन्होंने कहा कि भारत के डेवलपर्स एक कदम आगे बढ़ गए हैं क्योंकि वे एआइ बनाने के लिए एआइ का तेजी से उपयोग कर रहे हैं।

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, जब नवाचार और प्रौद्योगिकी की बात आती है, तो भारतीय युवा सर्वश्रेष्ठ में शुमार हैं! उल्लेखनीय है कि 'गिटहब' ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में 1.7 करोड़ से अधिक डेवलपर्स इस प्लेटफार्म पर काम कर रहे हैं जो 2024 में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला डेवलपर समुदाय बनाता है।