Ex-envoy Ajay Bisaria: 'भारत के डर से लिया था अभिनंदन को छोड़ने का फैसला', अजय बिसारिया ने अपनी किताब में किए कई खुलासे
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रहे अजय बिसारिया ने एक किताब लिखी है जिसका शीर्षक- एंगर मैनेजमेंट द ट्रबल डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप बिटवीन इंडिया एंड पाकिस्तान है। अजय बिसारिया ने इसमें भारत के बालाकोट हमलों के बाद की कूटनीतिक स्थिति को लेकर कई खुलासे किए हैं। सबसे पहले उन्होंने किताब के शीर्षक के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक चंचल शीर्षक है।
#WATCH | On his book 'Anger Management', former High Commissioner to Pakistan, Ajay Bisaria says "It is a playful title. I discovered that anger is an important motif in this (India-Pakistan) relationship. Over the last 76 years, there's been anger over partition, wars,… pic.twitter.com/2adcldtpYH
— ANI (@ANI) January 9, 2024
बालाकोट हमलों के बाद की कहानी
उन्होंने कहा, "वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लाने के लिए भारत, वायुसेना का एक विमान पाकिस्तान जाने को तैयार था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, पाकिस्तान भारत से डर गया था। वह संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहता था। दोनों देशों के बीच संघर्ष की स्थिति कम करने के लिए पाकिस्तान ने पायलट को वापस करने का विकल्प चुना।"यह भी पढ़ें: Bengaluru: गोवा के होटल में 4 साल के बेटे की हत्या, बैग में शव भरकर टैक्सी में मां हुई फरार, स्टार्ट-अप कंपनी की CEO है महिला#WATCH | On Pakistan PM Imran Khan's attempt to make a phone call to PM Modi after the Balakot strike, former High Commissioner to Pakistan, Ajay Bisaria says "After Pulwama, India had taken action in Balakot, and that was followed by Pakistan's operation, which it called swift… pic.twitter.com/zkR2zrklqb
— ANI (@ANI) January 9, 2024