Move to Jagran APP

'भारतीय वायुसेना के लिए नए युग की शुरुआत, IAF की रीढ़ बनेगा C-295 विमान'; भदौरिया ने बताया ऐतिहासिक दिन

सी-295 विमान भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन गया है। पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आरकेएस भदौरिया ने सी-295 के भारतीय वायुसेना में शामिल होने को एक नया युग बताया है। आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा कि सी-295 विमान का भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनना एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह विमान आने वाले समय में वायुसेना की रीढ़ बन जाएगा।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 25 Sep 2023 04:31 PM (IST)
Hero Image
भारतीय वायुसेना के लिए नए युग की शुरुआत, IAF की रीढ़ बनेगा C-295 विमान: पूर्व वायुसेना प्रमुख
गाजियाबाद, पीटीआई। सी-295 विमान भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) का हिस्सा बन गया है। पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आरकेएस भदौरिया ने सी-295 के भारतीय वायुसेना में शामिल होने को एक नया युग बताया है।

वायुसेना की रीढ़ बनेगा सी-295 विमान

आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा कि सी-295 विमान का भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनना एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह विमान आने वाले समय में वायुसेना की रीढ़ बन जाएगा।

वायुसेना के लिए नए युग की शुरुआत

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान पूर्व वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा कि यह विमान अत्याधुनिक और सक्षम है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय वायुसेना के लिए एक ऐतिहासिक है। C-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट विमान का वायुसेना में शामिल होना एक नए युग की शुरुआत है।

पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा कि C-295 विमान भारतीय वायुसेना के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा। भदौरिया ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम जो विमान वायुसेना में शामिल कर रहे हैं वह अत्याधुनिक है और भविष्य के लिए कई चिंता की बात नहीं है।

यह भी पढ़ें- PM Modi ने WhatsApp Channel पर अपने फॉलोअर्स को किया धन्यवाद, हफ्तेभर में जुड़े 50 लाख से अधिक लोग

भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ C-295 विमान

बता दें कि C-295 विमान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है। इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी भी मौजदू रहे।

उल्लेखनीय है कि राफेल लड़ाकू विमान का पहला जत्था सितंबर 2020 में शामिल किया गया था। उस दौरान वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी भदौरिया के पास थी। हालांकि, अब भारतीय वायु सेना पुराने एवरो-748 विमानों से रिप्लेस करने के लिए सी-295 विमान खरीद रही है। 

यह भी पढ़ें- 'जिसका दिल गरीबों के लिए धड़कता है, वहीं सच्चा सिविल सेवक है' IAS अधिकारियों से बोलीं राष्ट्रपति मुर्मु