Move to Jagran APP

Sanjay Singh Bail: संजय सिंह को कैसे मिली जमानत, ED ने क्यों नहीं किया विरोध; जानिए सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ

दिल्ली शराब घोटाले में छह महीने से जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत पर छूटने के बाद संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते है लेकिन वह इस मामले के संबंध में कोई बयान नहीं देंगे। कोर्ट ने कहा कि संजय की जमानत के आदेश को नजीर नहीं माना जाएगा।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Published: Tue, 02 Apr 2024 07:37 PM (IST)Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:37 PM (IST)
संजय सिंह जमानत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा? (Image: ANI)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में छह महीने से जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संजय सिंह को जमानत दिये जाने पर कोई आपत्ति न जताए जाने के बाद मंगलवार को संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत देते हुए ट्रायल कोर्ट की संतुष्टि की शर्तों पर रिहा करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने कहा कि जमानत पर छूटने के बाद संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते है लेकिन वह इस मामले के संबंध में कोई बयान नहीं देंगे। कोर्ट ने यह भी कहा कि संजय सिंह की जमानत के आदेश को नजीर नहीं माना जाएगा। संजय सिंह चार अक्टूबर 2023 से जेल में हैं।

अन्य आरोपियों को नहीं मिलेगा लाभ

संजय सिंह की जमानत के आदेश को नजीर न माने जाने का यह असर होगा कि इस आदेश से शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जेल में बंद अन्य आरोपी लाभ नहीं ले पाएंगे। दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जेल में हैं।

अरविंद केजरीवाल ईडी रिमांड समाप्त होने के बाद गत एक अप्रैल को जेल भेजे गए हैं जबकि मनीष सिसोदिया एक साल से ज्यादा समय से जेल में हैं। संजय सिंह पार्टी के पहले बड़े नेता हैं जिन्हें इस मामले में जमानत मिली है। ईडी के मुताबिक दिल्ली शराब नीति घोटाले में संजय ¨सह पर आरोप है कि उन्हें दो करोड़ रुपये मिले थे।

संजय सिंह से कुछ भी नहीं हुआ बरामद

मंगलवार को संजय सिंह की जमानत अर्जी और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दोनों अर्जियां न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, दीपांकर दत्ता और पीबी वराले की पीठ के सामने सुनवाई पर लगीं थीं। संजय सिंह के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उनके भागने की आशंका नहीं है। कोर्ट मामले में दखल दे और जमानत दे दे। सिंघवी की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी की ओर से पेश एडीशनल सालिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू से कहा कि संजय सिंह छह महीने से जेल में है। उससे कोई बरामदगी नहीं हुई है।

क्या ईडी अभी संजय सिंह की और हिरासत चाहती है?

क्या ईडी अभी संजय सिंह की और हिरासत चाहती है? कोर्ट ने राजू से निर्देश लेकर लंच ब्रैक के बाद कोर्ट को सूचित करने को कहा। कोर्ट ने इस संबंध में पीएमएलए कानून की धारा 45 का भी जिक्र किया जो जमानत से संबंध में है। लंच ब्रैक के बाद जब दोबारा कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए बैठी तो एसवी राजू ने कोर्ट से कहा कि केस की मेरिट में जाए बगैर मामले के विशिष्ट तथ्यों पर वे जमानत के संबंध में रियायत दे सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट की शर्तों की संतुष्टि पर संजय सिंह को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

क्या बोली ED?

हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह केस की मेरिट पर कुछ भी व्यक्त नहीं किया है। यह भी कहा कि इस आदेश को मिसाल नहीं माना जाएगा। हालांकि कोर्ट ने कहा कि जमानत पर रिहा होने के बाद संजय सिंह राजनैतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन संजय सिंह को इस मामले यानी शराब नीति घोटाला मामले में कोई बयान नहीं देना चाहिए। संजय सिंह को जमानत देने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को महत्वहीन बताते हुए खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अमित शाह ने ईश्वरप्पा से उम्मीदवारी वापस लेने को कहा, बागी भाजपा नेता इरादा बदलने के पक्ष में नहीं

यह भी पढ़ें: मेरा संदेश चीन को साफ-साफ पहुंच गया होगा... जयशंकर ने बताया कौन-सी दो चिंताओं से निपटना है बाकी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.