आबकारी घोटाला : अरुण पिल्लई गिरफ्तार, के कविता की बढ़ सकती है मुश्किलें
अदालत ने अरुण पिल्लई को छह दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद अदालत में दाखिल किये गए रिमांड एप्लीकेशन में ईडी ने बताया कि अरुण पिल्लई ने साउथ लाबी से 100 करोड़ रुपये की एडवांस कमीशन दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Tue, 07 Mar 2023 08:29 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस एमएलसी के कविता की मुश्किलें बढ़ सकती है। ईडी के अनुसार अरुण पिल्लई की पूरे घोटाले में सक्रिय भूमिका थी और वह के कविता के प्रतिनिधि के रूप में काम करता था।
अदालत ने पूछताछ के लिए छह दिनों के ईडी रिमांड पर भेजा
अदालत ने अरुण पिल्लई को छह दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद अदालत में दाखिल किये गए रिमांड एप्लीकेशन में ईडी ने बताया कि अरुण पिल्लई ने साउथ लाबी से 100 करोड़ रुपये की एडवांस कमीशन दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं, आबकारी नीति को बनाते समय अरुण पिल्लई ने उसमें कार्टिलाइजेशन और बड़ी कमाई का प्रावधान करने में भी सहयोग किया था।
इंडो स्पि्रट कंपनी में 65 फीसद की हिस्सेदारी
100 करोड़ रुपये की एडवांस रिश्वत दिलाने और बाद में घोटाले के माध्यम से साउथ लाबी को वापस दिलाने में भी उसकी सक्रिय भूमिका थी, इसके तहत इंडो स्पि्रट कंपनी में 65 फीसद की हिस्सेदारी, पेनराड रिकाड का दिल्ली का पूरा होलसेल बिजनेस और नौ जोन में डम्मी कंपनियों के नाम पर रिटेल बिजनेस हथियाना शामिल है।के कविता का प्रतिनिधि होने की बात
ईडी के अनुसार, अरुण पिल्लई ने खुद अपने बयान में और कुछ आरोपियों के बयान में दिल्ली के शराब कारोबार में उसके के कविता का प्रतिनिधि होने की बात स्वीकार की है। ईडी के अनुसार अरुण पिल्लई के नाम इंडो स्पि्रट में 32.5 फीसद का शेयर था, जो मूलत: के कविता का ही था। जाहिर है अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी के बाद के कविता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। साउथ लाबी के ही मुगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव मुगुंटा का 32.5 फीसद शेयर था। मुगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।-