Move to Jagran APP

India-US: भारत आने को लेकर उत्साहित हूं...आज पीएम मोदी से करूंगा मुलाकात- अमेरिकी कांग्रेसी रिच मैककॉर्मिक

US Congressman Rich McCormick संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा में जॉर्जिया के छठे कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मैककॉर्मिक ने भी पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा की सराहना करते हुए कहा इन संबंधों को विकसित करने के लिए इससे बेहतर समय कभी नहीं हो सकता। भारत-अमेरिका संबंधों और चीन से खतरों के बारे में बोलते हुए कांग्रेसी ने कहा कि मजबूत संबंध विकसित करना महत्वपूर्ण है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 16 Aug 2023 12:10 PM (IST)
Hero Image
अमेरिकी कांग्रेसी रिच मैककॉर्मिक भारत दौरे पर (फोटो/एएनआई)
नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिकी प्रतिनिधि कांग्रेसी रिच मैककॉर्मिक भारत दौरे पर हैं। रिच मैककॉर्मिक अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। अमेरिकी कांग्रेसी रिच मैककॉर्मिक ने बुधवार को कहा कि वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के लिए उत्सुक हैं।

मैककॉर्मिक ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "मैं आज के दिन को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं आज में प्रधानमंत्री मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलूंगा और एक बार फिर दो महान देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।"

संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा में जॉर्जिया के छठे कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मैककॉर्मिक ने भी पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा की सराहना करते हुए कहा, "इन संबंधों को विकसित करने के लिए इससे बेहतर समय कभी नहीं हो सकता।"

इन रिश्तों को विकसित करने का इससे बेहतर- मैककॉर्मिक

मैककॉर्मिक ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि इन रिश्तों को विकसित करने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा। उनका (पीएम मोदी) अमेरिका दौरा खास था, यह दूसरी बार है जब वह वहां गए हैं।' वह बेहद अद्वितीय रहा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका का दौरा करने आ रहे हैं, और अब हम इस संबंध को विकसित करने के लिए कांग्रेसियों के एक द्विदलीय समूह के साथ यहां मौजूद हैं, मुझे लगता है कि यह भविष्य में आवश्यक होगा।"

भारत-अमेरिका संबंधों और चीन से खतरों के बारे में बोलते हुए, कांग्रेसी ने कहा कि मजबूत संबंध विकसित करना महत्वपूर्ण है।