राजमार्गों की मरम्मत और रखरखाव पर बढ़ेगा खर्च, सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम
केंद्र सरकार देश में राजमार्गों की दशा सुधारने पर जोर दे रही है। राजमार्गों के रखरखाव और मरम्मत की प्रक्रिया को तेज करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय दोगुना से ज्यादा पैसा खर्च करेगा। पढ़ें यह रिपोर्ट...
By Jagran NewsEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Sun, 09 Oct 2022 08:18 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश में राजमार्गों की दशा सुधारने यानी उनके रखरखाव और मरम्मत की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इस मद में दोगुना से ज्यादा पैसा खर्च करेगा। मंत्रालय रखरखाव और मरम्मत में कुल बजट का दस प्रतिशत तक खर्च कर सकता है। अब तक इस मद में लगभग चार फीसद तक खर्च किया जाता है। पिछले वर्षों में राजमार्ग निर्माण में तेजी आइ है। उसी अनुसार सड़कों पर वाहनों का बोझ भी बढ़ा है और गति भी बढ़ी है। लेकिन रखरखाव को लेकर लगातार सवाल भी उठने लगे हैं।