White Paper: मोदी सरकार के श्वेत पत्र में लालू और ममता भी निशाने पर, UPA पर लगे ये 15 बड़े आरोप
वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि 2014 में जब हमने सरकार बनाई थी तब अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी और देश की वित्त स्थिति काफी कमजोर थी। आर्थिक कुप्रबंधन वित्तीय अनुशासनहीनता और व्यापक भ्रष्टाचार हुआ था। इसके अलावा देश पर कर्ज का बोझ बढ़ने का दावा भी किया गया। संसद में पेश किए गए श्वेत पत्र पर अब बहस होगी और खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब देंगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में यूपीए के 10 वर्षों के कार्यकाल पर भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर श्वेत पत्र पेश किया। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि 2014 में जब हमने सरकार बनाई थी, तब अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी और देश की वित्त स्थिति काफी कमजोर थी। आर्थिक कुप्रबंधन, वित्तीय अनुशासनहीनता और व्यापक भ्रष्टाचार हुआ था। इसके अलावा देश पर कर्ज का बोझ बढ़ने का दावा भी किया गया। संसद में पेश किए गए श्वेत पत्र पर अब बहस होगी और इस बहस का जवाब खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी। आइए जानते हैं श्वेत पत्र में काग्रेस पर क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं।
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला
श्वेत पत्र में कोयला ब्लॉक आवंटन का जिक्र किया गया। वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर निजी कंपनियों को कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के कारण सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का आरोप लगाया।
नौकरी के बदले जमीन घोटाला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। श्वेत पत्र में नौकरी के बदले जमीन घोटाले को शामिल किया। इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ जांच चल रही है। यह घोटाले तब होने का दावा किया गया जब लालू यादव रेल मंत्री थे।2जी टेलीकॉम घोटाला
श्वेत पत्र में 2जी घोटाले का भी जिक्र किया गया। इसमें बताया गया कि दूरसंचार कंपनियों को 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के नाम पर घोटाला हुआ और संभवता राजस्व को 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
सारदा चिट फंड घोटाला
वित्त मंत्री ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए श्वेत पत्र में सारदा चिट फंड घोटाले का भी जिक्र किया। श्वेत पत्र में कहा गया है कि फंड को निजी इस्तेमाल और निवेशकों को लुभाने के लिए इस्तेमाल किया गया और लाखों निवेशकों को वित्तीय संकट में डाल दिया।ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए श्वेत पत्र में बताया गया कि क्रिश्चियन मिशेल पर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बिचौलिया होने और रिश्वत का आरोप है और इसका संबंध कांग्रेस से है।