Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Explosion in Indian Oil Plant: चेन्नई में इंडियन ऑयल प्लांट में विस्फोट, दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौत; एक घायल

तमिलनाडु में चेन्नई के तोंदियारपेट में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के एक प्लांट में बुधवार को हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग के अधिकारी ने कहा कि घटना उस समय घटी जब कर्मचारी इथेनाल रखने के एक खाली टैंक में वेल्डिंग करने में लगे थे।

By Agency Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Wed, 27 Dec 2023 06:35 PM (IST)
Hero Image
चेन्नई में इंडियन ऑयल प्लांट में विस्फोट। (फाइल फोटो)

पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के तोंदियारपेट में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के एक प्लांट में बुधवार को हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी 

अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग के अधिकारी ने कहा कि घटना उस समय घटी जब कर्मचारी इथेनाल रखने के एक खाली टैंक में वेल्डिंग करने में लगे थे। दुर्घटना के तुरंत बाद पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।

एक कर्मचारी की मौत

अधिकारी ने कहा, जब हम पहुंचे तो आग को बुझाया जा चुका था, क्योंकि आईओसीएल की आंतरिक अग्नि सुरक्षा प्रणाली है। दुर्घटना में एक कर्मी की मृत्यु हो गई। वहीं, एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की वजह अभी पता नहीं चली है।