इजरायल व ईरान के संपर्क में भारत, विदेश मंत्री जयशंकर ने की शांति की अपील; कहा- हमारे हित भी जुड़े
मध्य पूर्व में जारी तनाव पर भारत चिंतित है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सभी पक्षों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व से भारत के हित जुड़े हैं। जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत मौजूदा समय में ईरान और इजरायल दोनों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तत्काल सीजफायर लागू करना चाहिए।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर यूक्रेन-रूस के हालात के साथ ही पश्चिम एशिया की तनावपूर्ण स्थिति पर गहरी चिंता जताई है और सभी संबंधित देशों व दूसरे प्रमुख देशों से आह्वान किया है कि वह इसे हल करने में शीघ्रता दिखाएं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रोम मेडिटेरिनियन डायलॉग-2024 में पश्चिम एशिया की स्थिति को सीधे तौर पर भारत के हितों से जोड़ते हुए कहा कि इन देशों में 90 लाख भारतीय रहते हैं, खाड़ी के देशों के साथ भारत का सालाना कारोबार 160-180 अरब डॉलर का है।
उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों के इनर्जी, प्रौद्योगिकी व औद्योगिकी परियोजनाओं में भारत की बड़ी हिस्सेदारी है। इस क्षेत्र के साथ भारत के पुराने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व सुरक्षा के लिहाज से जुड़ाव है। इस बहस का आयोजन दुनिया के सबसे अमीर सात देशों के संगठन जी-7 की तरफ से किया गया है, जिसमें समूचे भूमध्य सागर की मौजूदा भूगौलिक व रणनीतिक हालात पर चर्चा की गई है।
मध्य पूर्व की स्थिति चिंताजनक
मध्य पूर्व की स्थिति को खास तौर पर चिंताजनक बताते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत इजरायल और ईरान दोनों के साथ उच्च स्तरीय संपर्क बना कर रखे हुए है ताकि संयम बरता जाए और संवाद कायम रहे। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व की स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। अभी तक वहां जो हुआ है उसके लिए भी और जो हो सकता है उस नजरिए से भी। भारत आतंकवाद और बंधक समस्या दोनों की निंदा करता है। हमें तत्काल से इस क्षेत्र में सीजफायर लागू करना चाहिए।
फलीस्तीन समस्या का समाधान होना चाहिए
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दीर्घकालिक समाधान के लिए फलीस्तीन समस्या का समाधान होनी चाहिए। भारत दो राष्ट्र सिद्धांत का समर्थक है। हमारी चिंता इस संकट के विस्तार को लेकर भी है। इस संकट के समाधान के लिए भारत अपनी पूरी मदद करने को तैयार है। इसके साथ ही अमेरिका, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और भारत को मिला कर गठित संगठन आइ2यू2 के संदर्भ में जयशंकर ने कहा कि यह आने वाले दिनों में और ज्यादा सक्रिय होगा।