Kerala Blast: 'धमाका सुनने के बाद जब मैंने अपनी आंखें खोली तो देखा...' प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया खौफनाक मंजर
केरल का कलामसेरी शुक्रवार को बम धमाके से दहल उठा। प्रत्यक्षदर्शी ने उस खौफनाक मंजर को बयां किया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके की आवाज के बाद देखा तो सामने आग का गोला था। लोग इधर से उधर भाग रहे थे।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 30 Oct 2023 01:26 AM (IST)
पीटीआई, कोच्चि। केरल के कलामसेरी में विस्फोट के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने उन भयानक क्षणों को याद किया। एक वरिष्ठ महिला ने अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, ''जब मैंने पहला धमाका सुनने के बाद अपनी आंखें खोलीं तो मैंने देखा कि मेरे सामने एक आग का गोला था। हर कोई इधर-उधर भाग रहा था। वह एक विशाल हाल था और बड़ी संख्या में लोग अंदर थे।''
''मैंने चारों और केवल आग देखी''
कार्यक्रम स्थल पर भीड़ में महिलाओं समेत वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे। लगभग 70 वर्ष के एक व्यक्ति ने कांपती हुई आवाज में आंसू पोंछते हुए कहा, ''मैं हाल के किनारे खड़ा था और आंखें बंद करके प्रार्थना कर रहा था। अचानक पास से एक विस्फोट की आवाज सुनी। मैंने चारों ओर केवल आग देखी और अन्य लोगों के साथ दरवाजे की ओर भागा।''
यह भी पढ़ें: Kerala Blast Updates: कन्वेंशन सेंटर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई दो, टिफिन बॉक्स में रखा गया था IED; शुरुआती जांच में खुलासा
त्रासदी और डरावनी जगह बना कन्वेंशन सेंटर
माथे पर हाथ रखे एक अन्य महिला प्रार्थना के दौरान घटनाओं को याद करने की कोशिश कर रही थी। उसने कांपती हुई आवाज में कहा, ''प्रतिभागियों में कई बुजुर्ग लोग और बच्चे थे।'' कन्वेंशन सेंटर को पहले शादियों की मेजबानी के लिए जाना जाता था, लेकिन रविवार सुबह त्रासदी और डरावनी जगह में बदल गया।
यह भी पढ़ें: Kerala Blast: मार्टिन नामक व्यक्ति ने कन्वेंशन सेंटर में हुए ब्लास्ट की ली जिम्मेदारी, सरेंडर कर सबूत भी पेश किए
तीन लोगों की मौत
बता दें कि रविवार को एर्नाकुलम में ईसाईयों की प्रार्थना सभा में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले की जिम्मेदारी लेते हुए एक शख्स ने त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।