Move to Jagran APP

Fact Check: आमिर खान के Video से छेड़छाड़ कर गलत मंशा के लिए किया गया इस्तेमाल, जांच में वायरल वीडियो निकला फेक

Aamir Khan Fake Video लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पड़ताल में फेक साबित हुआ है। वायरल वीडियो को कांग्रेस के चुनाव प्रचार से जोड़ते हुए दिखाया गया है। इसमें आमिर खान के दो कथि​त वीडियो वायरल हैं जिसमें वह एक में 15 लाख रुपये की बात करते दिख रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 18 Apr 2024 05:40 PM (IST)
Hero Image
आमिर खान के प्रवक्ता ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया। (फोटो, सोशल मीडिया)
जेएनएन, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पड़ताल में फेक साबित हुआ है। वायरल वीडियो को कांग्रेस के चुनाव प्रचार से जोड़ते हुए दिखाया गया है। इसमें आमिर खान के दो कथि​त वीडियो वायरल हैं, जिसमें वह एक में 15 लाख रुपये की बात करते दिख रहे हैं।

जागरण न्यू मीडिया के विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया है कि आमिर खान के पुराने वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे तैयार गया है। जिस वीडियो को फेक बनाने के लिए इस्मेताल किया गया है वह असली में आमिर खान के सत्यमेव जयते प्रोग्राम के एक एपिसोड का प्रोमो है। इस वीडियो को लगभग आठ साल पहले अपलोड किया गया था। यूजर्स डिजिटली क्रिएटेड वीडियो को असली समझकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल फेक वीडियो में आमिर खान कहते हुए दिखाई दे रहा हैं, "दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं क्योंकि यहां का हर एक नागरिक लखपति है। हर एक के पास कम से कम 15 लाख होने चाहिए। क्या कहा, आपके पास यह रकम नहीं है… तो कहां गए आपके 15 लाख रुपये। जुमलेबाजों से रहो सावधान।"

जागरण के विश्वास न्यूज ने वीडियो की पड़ताल की

जागरण के विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच के बाद पाया कि जहां पर लाख की बात आ रही है, वहां आवाज और होंठों का मिलान नहीं हो रहा है। इससे यह वीडियो संदिग्ध लगा।

असली वीडियो सत्यमेव जयते का है

असली वीडियो सत्यमेव जयते के यूट्यूब चैनल पर 30 अगस्त 2016 को अपलोड किया था। इसमें आमिर खान कह रहे हैं, "दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं क्योंकि यहां का हर एक नागरिक करोड़पति है। हर एक के पास कम से कम एक करोड़ रुपये होने चाहिए। क्या कहा, आपके पास यह रकम नहीं है। तो कहां गए, आपके एक करोड़ रुपये, जानिए, संडे सुबह 11 बजे।" फेक वीडियो को एक्स (ट्वीटर) और फेसबुक के कई यूजर असली समझकर शेयर कर रहे हैं।

आमिर खान के प्रवक्ता ने वीडियो को फर्जी बताया

वहीं, आमिर खान के आधिकारिक प्रवक्ता ने वीडियो को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के जरिए जन जागरूकता बढ़ाने का काम किया है। हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं। प्रवक्ता ने इस मामले में मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज करवाई है।"

ये भी पढ़ें: DRDO ने Indigenous क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण, दुश्मनों में खौफ पैदा कर देगी ये Missile