Move to Jagran APP

Farmers Protest: 'किसान नेता तर्क समझेंगे और अपना आंदोलन खत्म करेंगे', खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने जताया भरोसा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि किसान नेता तर्क समझेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर देंगे। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किसान नेताओं के साथ चार दौर की बातचीत की है। किसान नेता एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।

By Siddharth Chaurasiya Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Fri, 08 Mar 2024 09:34 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि किसान नेता तर्क समझेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर देंगे। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किसान नेताओं के साथ चार दौर की बातचीत की है। किसान नेता एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों का समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है। कृपया कुछ लोगों के दुष्प्रचार से गुमराह न हों। यह सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है और हम हर किसान का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं।

गोयल ने एक साक्षात्कार में कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ने वार्ता के दौरान किसान नेताओं को सुझाव दिया था कि सरकार कृषक समुदाय के बेहतर भविष्य के लिए उनके साथ कैसे काम कर सकती है और देश को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकती है। मुझे विश्वास है कि वे कारण समझेंगे और अपना आंदोलन खत्म कर देंगे।

जब गोयल से पूछा गया कि क्या आंदोलनकारी किसानों के साथ बातचीत का कोई नया दौर प्रस्तावित है, तो उन्होंने कहा कि किसी के साथ बातचीत एक सतत प्रक्रिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विरोध प्रदर्शन से पहले भी किसान नेताओं के साथ हमारा नियमित संपर्क था और भविष्य में भी हम उनके साथ संपर्क बनाए रखेंगे।