Farmers Protest LIVE: किसान नेता सरवन सिंह की मांग- MSP पर अध्यादेश लाए केंद्र सरकार
Farmers Protest LIVE: किसानों के दिल्ली कूच का आज पांचवां दिन है। किसान अभी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं और हरियाणा में आज ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में हैं। बीते दिन किसानों के भारत बंद का मिलाजुला असर दिखा। पंजाब और हरियाणा में इस बंद का ज्यादा असर था।
Farmers Protest LIVE: पंजाब और हरियाणा के किसानों के दिल्ली कूच का आज पांचवां दिन है। किसान अभी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं और हरियाणा में आज ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में हैं।
बीते दिन किसानों के भारत बंद का मिलाजुला असर दिखा। पंजाब और हरियाणा में इस बंद का ज्यादा असर था। हालांकि, दिल्ली में भी कई जगहों पर जाम देखा गया।
Farmers Protest LIVE: कॉरपोरेट्स को छोड़ किसानों पर ध्यान दे केंद्र सरकारः किसान नेता जगजीत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरा मानना है कि अगर सरकार गंभीरता से उपभोक्ता और किसानों पर ध्यान केंद्रित करे और कॉरपोरेट्स पर थोड़ा कम ध्यान दे तो इस पूरे मुद्दे को सुलझाया जा सकता है।
Farmers Protest LIVE: अध्यादेश के जरिए निकलेगा किसान आंदोलन का हल
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने आज कहा कि सरकार अध्यादेश के जरिए एमएसपी पर कानून ला सकती है। एक बार सरकार कानून लाने का फैसला ले ले, तो समाधान निकाला जा सकता है।
#WATCH | Sarwan Singh Pandher, General Secretary of
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee says, "Government can bring a law on MSP through an ordinance...Once the govt takes a decision to bring a law, then a solution can be found." pic.twitter.com/PRukYcySqU
Farmers Protest LIVE: किसानों के विरोध प्रदर्शन से सब्जियों के दाम पर असर नहीं
किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण कई सड़कों पर अवरोध हो रखा है। हालांकि, इस कारण सब्जियों की कीमतों पर संभावित प्रभाव नहीं पड़ा है। दिल्ली की गाजीपुर मंडी के एक सब्जी व्यापारी का कहना है कि वर्तमान में सब्जियों की कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं है। यदि विरोध जारी रहता है और अधिक सड़कें अवरुद्ध होती हैं, तब यूपी, गंगानगर, पुणे आदि से सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
#WATCH | On the possible impact on prices of vegetables due to road blockages because of ongoing farmers' protests, a vegetable trader at Delhi's Ghazipur mandi says, "There is no impact on the prices of vegetables currently. If protests continue and there are more road… pic.twitter.com/x1cgiqZoaF
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Farmers Protest LIVE: शंभू बॉर्डर पर तैनात सब-इंस्पेक्टर की मौत
हरियाणा के अंबाला में किसान आंदोलन के चलते शंभू बॉर्डर पर तैनात सब-इंस्पेक्टर हीरालाल का निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे। खबरों के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर लाल की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें तुरंत अंबाला सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Farmers Protest LIVE: शंभू बॉर्डर पर डटे किसान
किसान आज भी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं और हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में हैं। बीते दिन किसानों के भारत बंद का मिलाजुला असर दिखा था।
शंभू बॉर्डर पर पुलिस को उकसाते दिखे युवा प्रदर्शनकारी, आंसू गैस के गोले दागे गए
शंभू बॉर्डर पर युवा प्रदर्शनकारी हरियाणा पुलिस को उकसाते दिखे हैं। इसके चलते हरियाणा पुलिस द्वारा 4 से 5 बार आंसू गैस के गोले दागे गए। किसान नेताओं द्वारा मंच से युवाओं को बार-बार शांति से आकर मंच पर बैठने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन वो अपने किसान नेताओं की भी नहीं सुन रहे।
Bharat Bandh LIVE लुधियाना में ट्रेड यूनियनों ने बसों के पहिए रोके, यात्री रहे परेशान
Bharat Bandh LIVE: हरियाणा भाजपा कार्यालय के बाहर धरना दे रहे कांग्रेसी गिरफ्तार
Bharat Bandh LIVE: नंगल में भारत बंद से लगा लंबा ट्रैफिक जाम
नंगल में ग्रामीण भारत बंद के कारण नैशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसके चलते शहर के अंदर से डायवर्ट किया गए ट्रैफिक ने भी जाम लगा दिया।
Bharat Bandh LIVE: नेशनल हाईवे पर कई जगह यातायात बाधित
संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज ग्रामीण भारत बंद किया गया है। पंजाब में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर में अरैय्या, जालंधर में (पीएपी-फिल्लौर), पठानकोट में एनएच-44 (दिल्ली-जम्मू), एनएच-54 (पठानकोट-अमृतसर), एनएच-154 ( पठानकोट-डल्हौजी, चंबा) और गुरदासपुर बब्बरी बाईपास पर किसानों ने धरना देकर यातायात बाधित कर दिया है।
अमृतसर में भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस का हंगामा
अमृतसर में भाजपा कार्यालय के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन को लेकर पुलिस की ओर से की गई बैरिकेटिंग कर दी गई है। हालगेट के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हो रखे हैं।
Bharat Bandh LIVE माछीवाड़ा में बाजार के साथ बैंक भी बंद
पंजाब में भारत बंद का खासा असर दिख रहा है। यहां के माछीवाड़ा में बाजार बंद है और प्रदर्शनकारियों ने बैंक भी बंद करवा दिए हैं।
भारत बंद को सफल बनाने में जुटे किसान संगठन
Farmers Protest LIVE: बंद को लेकर मिला जुला असर, चंडीगढ़ रोड करेंगे जाम
Bharat Band: दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे बंद
दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर पुलिस ने बेरीगेटिंग कर नेशनल हाईवे बंद किया गया।
Farmers Protest LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
भारत बंद के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है। यहां यात्रियों को दिल्ली में प्रवेश करने में देरी और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Traffic snarls continue as commuters face delays and traffic jams entering into Delhi; visuals from Ghazipur border pic.twitter.com/hfJdReL5pe
— ANI (@ANI) February 16, 2024
Farmers Protest LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
भारत बंद के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है। यहां यात्रियों को दिल्ली में प्रवेश करने में देरी और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Traffic snarls continue as commuters face delays and traffic jams entering into Delhi; visuals from Ghazipur border pic.twitter.com/hfJdReL5pe
— ANI (@ANI) February 16, 2024
फाजिल्का में भी भारत बंद का असर
पंजाब के फाजिल्का में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। जो बाजार सुबह 8:30 बजे खुल जाते थे, वह अभी तक नहीं खुले। फाजिल्का बस स्टैंड पर भी सन्नाटा है।
Bharat Band: भारत बंद के चलते बठिंडा का बस स्टैंड सुनसान दिखा
भारत बंद के मद्देनजर बठिंडा का बस स्टैंड खाली पड़ा रहा। यहां से निजी व सरकारी कोई भी बस नहीं चली।
Farmers Protest LIVE चंदादाताओं को सम्मान और अन्नदाताओं का अपमान करती है भाजपाः कांग्रेस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह अफसोसजनक है। मोदी सरकार की विशेषता यह है कि वे चंदादाताओं को सम्मान और अन्नदाताओं का अपमान करती है।
Bharat Band: भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन
बिहार के सासाराम में किसानों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि हमने इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि न केवल किसान, बल्कि श्रमिकों की मांगों का भी हम समर्थन करते हैं।
Bharat Band भारत बंद के चलते आज कई जगह लगेंगे लंबे जाम
भारत बंद के चलते आज राजधानी दिल्ली समेत कई जगह लंबे जाम लग सकते हैं।
Bharat Bandh Today आज किसानों का भारत बंद, पुलिस अलर्ट पर
Bharat Bandh Today किसान संगठनों और सरकार के बीच तीसरे दौर की वार्ता बेनतीजा रही। इस बीच आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है, जिसके चलते दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है।
Farmers Protest LIVE: बिनोद आनंद बोले- एमएसपी पर कानून की गारंटी कब थी?
पीएम एमएसपी समिति के सदस्य बिनोद आनंद ने कहा, अगर एमएसपी पर कानूनी गारंटी देश की आर्थिक प्रगति और किसानों के कल्याण का एकमात्र तरीका है, तो हम ऐसा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन एमएसपी पर कानून की गारंटी कब थी? प्रधानमंत्री ने कभी ऐसा नहीं कहा, ये गुंडे किसान और कुछ राजनीति से प्रेरित लोग हैं।
बिनोद आनंद ने कहा, एक विशेष राज्य के लोग अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किसानों का इस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी पर कभी कुछ नहीं कहा गया। हमें ऐसी कृषि नीतियां बनानी होंगी जो 2075 तक वैध हों ताकि वित्तीय असमानताएं कम हों। एमएसपी एक जटिल विषय है, उन्हें हमारे साथ आना चाहिए और बैठना चाहिए। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि अगर मैं सभी का जवाब देने में असमर्थ हूं उनके सवालों पर मैं समिति से इस्तीफा दे दूंगा। यह एक नाटक है और देश का ध्यान भटकाने और तोड़ने वाली बात है।
Farmers Protest LIVE: किसान नेता ने बताया अगले तीन दिनों का प्लान
किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा,"आज तीन फैसले लिए गए, पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक। परसों ट्रैक्टर रैली होगी हर तहसील में परेड होंगे। 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी। उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे। "
#WATCH | On farmers protest, farmer leader Gurnam Singh Charuni says, " Three decisions were taken today, first one is, we will keep Haryana toll free for 3 hours tomorrow, from 12pm-3pm...day after tomorrow, there will be a tractor parade in every Tehsil, from 12 pm...on 18th… pic.twitter.com/2Ye0NzMguE
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmers Protest LIVE: टोल प्लाजा ढिलवां के टोल को फ्री किया गया
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (क़ादियां) के जिला अध्यक्ष , किरती किसान यूनियन के जिला सचिव तरसेम सिंह बन्नेमल के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों के निर्देशानुसार आज टोल प्लाजा ढिलवां को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक टोल फ्री कर दिया गया है।
Farmers Protest LIVE: गृहमंत्री अनिल विज पर हो कार्रवाई: कांग्रेस नेता
पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मुख्य सचिव अनुराग वर्मा से मिलकर मांग की है कि पंजाब के अधिकार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़ने और रबड़ बुलेट्स चलने को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और अंबाला के एसपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। कांग्रेस के प्रधान ने कहा कि हरियाणा ने असंवैधानिक और गैरकानूनी कार्रवाई करते हुए पंजाब के किसानों पर अत्याचार किया है जिसमें कई किसान घायल हो गए हैं।
Farmers Protest LIVE: सीएम मनोहर लाल बोले- किसानों का तरीका ठीक नहीं
किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा,"किसानों का तरीका ठीक नहीं, हर किसी को दिल्ली जाने का लोकतांत्रिक अधिकार है।"
Farmers Protest LIVE: कई ट्रेनों पर लगी ब्रेक
रोल रोको आंदोलन में शामिल किसानों ने शताब्दी और शान-ए-पंजाब समेत कई ट्रेनों को रोक दी है।
Farmers Protest LIVE: रेल रोको आंदोलन से यात्रा परेशान
राजपुरा रेल्वे स्टेशन पर किसान यूनियन द्वारा लगाए धरने के चलते यात्री परेशान होते हुए यात्री आरपी सिंह ने कहा प्रदर्शनकारियों का आम लोगों को परेशान करना बिल्कुल गलत है। किसी जरूरी काम के चलते हमने दिल्ली जाना था जोकि अब हमारी ट्रेन शताब्दी कब आएगी कोई पता नहीं है।
Farmers Protest LIVE: रेल पेटरी पर बैठे किसान
पंजाब के राजपुरा, पटियाला के प्रदर्शनकारी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठ गए।
#WATCH | Punjab: Protestes from Rajpura, Patiala are sitting on rail tracks and blocking trains at Rajpura Railway Station. pic.twitter.com/5UAxgPw6A0
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmers Protest LIVE: बैठक में सीएम भगवंत मान के शामिल होने पर संशय
दिल्ली जाने के लिए रास्ते में आने वाले पंजाब हरियाणा के शंभू बैरियर पर हरियाणा के पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया है जहां उनकी 13 फरवरी को झड़प हुई। 14 फरवरी को केंद्रीय नेताओं ने किसान संगठनों को फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान के शामिल होने या न होने को लेकर संश्य बरकरार है।
Farmers Protest LIVE: किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी
भारतीय किसान यूनियन उगराहां की ओर से ट्रेन रोको आंदोलन के तहत 12 से 4 बजे तक किए जाने वाले प्रदर्शन को अब 12 से 3 बजे तक कर दिया है। राज्य के सचिव व जिला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने बताया कि पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के बाद प्रदर्शन का समय एक घंटा कम किया गया है। क्योंकि बाकी सभी जगहों पर भी 12 से 3 बजे तक प्रदर्शन किया जा रहा है।
Farmers Protest LIVE: शाम 5 बजे होगी सरकार और किसानों के बीच बैठक
किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच आज तीसरे दौर की बैठक शाम को पांच बजे शुरू होगी जिसमें केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे जबकि किसानों की ओर से जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर, रमनदीप मान आदि किसान नेता शामिल होंगे।
Farmers Protest LIVE: किसान ने भगवंत मान से की बैठक में शामिल होने की अपील
भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल और पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवण सिंह पंधेर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि वह भी केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में शामिल हों जिस तरह वह पहली मीटिंग में शामिल थे।
उधर, पता चला है कि मुख्यमंत्री ने अभी इस बारे में फैसला नहीं लिया है। सीएमओ के एक अधिकारी ने कहा कि इस बारे में जल्द ही बात करके उन्हें अवगत करवाया जाएगा।
सीएम मान से की मीटिंग में शामिल होने की अपील
सरवन सिंह पंढेर ने सीएम मान से अपील की है कि वह भी केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में शामिल हों जिस तरह वह पहली मीटिंग में शामिल थे।
Farmers Protest LIVE: भारत बंद का समर्थन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "किसान संगठनों ने जो भारत बंद का एलान किया है हम उसका समर्थन कर रहे हैं। कल सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा,"किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। सड़कों में कीलें लगा दी गई हैं। जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किसानों के खिलाफ किया जा रहा है ये निंदनीय है। किसान देश और समाज की रीढ़ की हड्डी हैं वे अन्नदाता हैं। ये सरकार चंदा दाताओं का सम्मान करती है अन्नदाता का नहीं।"
Farmers Protest LIVE: शांतिपूर्व विरोध प्रदर्शन की मिले अनुमति
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की सरकार से मांग कि किसानों को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी जाए।
Farmers Protest LIVE: भारतीय किसान संघ ने आंदोलन से किया किनारा
पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भारतीय किसान संघ ने इससे किनारा कर लिया है। साथ ही, किसानों के प्रति समाज में नकारात्मक भाव पैदा नहीं करने की अपील की है।
स्पष्ट किया कि किसानों के नाम पर हिंसा, अराजकता और राष्ट्रीय संपति का नुकसान होने से समाज में उनके प्रति नकारात्मक भाव जन्म लेगा। इसका खमियाजा संघर्षरत किसानों को चुकाना पड़ता है, इसलिए हिंसक आंदोलन का समर्थन नहीं किया जा सकता।
Farmers Protest Live: सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाबलों का कड़ा पेहरा
पंजाब और हरियाणा से किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के बॉडरों पर सुरक्षा बलों का सख्त पहरा है। सीमाओं पर मजबूत किलेबंदी की गई है। इस कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के सबसे ज्यादा इंतजाम किए गए। साथ ही टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
Farmers Protest: जल्दबाजी में नहीं बन सकता कानून: अर्जुन मुंडा
कृषि मंत्री मुंडा ने कहा था कि जल्दबाजी में एमएसपी पर कानूनी नहीं बनाया जा सकता है। बातचीत के जरिए समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा।
Farmers Protest LIVE: चंडीगढ़ में आज किसान संगठन और केंद्रीय मंत्री के बीच बातचीत
केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच आज तीसरे दौर की बैठक होने वाली है। यह वार्ता चंडीगढ़ में होने वाली है। सरकार की ओर से पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा किसानों से बातचीत करेंगे।
Farmers Protest LIVE: हम सकारत्मक मूड में सरकार से करेंगे बातचीत: किसान नेता
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा, .हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा। सरकार को हमारी आवाज सुननी पड़ेगी वरना जो होगा ठीक नहीं होगा।
#WATCH | On the meeting with ministers today, General Secretary of Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, Sarvan Singh Pandher says, "...We are going to attend the meeting in a completely positive mood today and we have full confidence that a positive solution will emerge from… pic.twitter.com/3DV4dLZZI0
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmers Protest LIVE: प्रधानमंत्री मोदी से बात करना चाहते किसान नेता
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है, आज हमारी मंत्रियों के साथ बैठक है और हम चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें. दिल्ली में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
#WATCH | General Secretary of Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, Sarvan Singh Pandher says, "We have a meeting with the ministers today, and we want PM Modi to have a conversation with them so that we can reach a solution for our demands. Or else, we should be allowed to… pic.twitter.com/j7Z3TlflMI
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmers Protest LIVE: किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन
किसान आंदोलन (दिल्ली चलो 2.0) का आज तीसरा दिन है। आज किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्री के बीच बातचीत होगी। किसानों अपनी मांग को लेकर सरकार से बात करेंगे। अगर बात नहीं बनी तो किसान आंदोलन और भी तीव्र होने की आशंका है।