Farmers Protest: किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने देने की तैयारी, गाजीपुर-सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर कड़ा पहरा; चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
Farmers Protest किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के मद्देनजर हरियाणा और दिल्ली में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हरियाणा ने पंजाब से लगती सीमाएं सील कर दी हैं तो राजधानी में पुलिस ने तय किया है कि किसी भी हालत में किसानों को ट्रैक्टर बस व अन्य वाहनों से घुसने नहीं दिया जाएगा। भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा चुकी है।
जागरण टीम, नई दिल्ली। Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के मद्देनजर हरियाणा और दिल्ली में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हरियाणा ने पंजाब से लगती सीमाएं सील कर दी हैं तो राजधानी में पुलिस ने तय किया है कि किसी भी हालत में किसानों को ट्रैक्टर, बस व अन्य वाहनों से घुसने नहीं दिया जाएगा। भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा चुकी है।
गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और औचंदी बॉर्डर पर कड़ा पहरा
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून-व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि अगर कोई मेट्रो, ट्रेन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व अन्य तरीके से घुसने में कामयाब हो भी गया तो पहचान होते ही हिरासत में ले लिया जाएगा। दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाले गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और औचंदी बॉर्डर समेत सभी छोटे-बड़े रास्ते पर भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल लाव लश्कर के साथ मुस्तैद कर दिए गए हैं।
अर्धसैनिक बलों की बढ़ाई गई संख्या
सिंघु बॉर्डर के दोनों ओर की सर्विस लेन को बंद कर दिया गया है। वहां केवल फ्लाईओवर से ही आवाजाही की अनुमति है। औचंदी, लामपुर व सबौली बॉर्डर पर भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सिंघु बार्डर पर हरियाणा सीमा क्षेत्र में भी बैरिकेड्स व तारबंदी की है। सिंघु बार्डर पर सोमवार को मिट्टी से भरे कंटेनर, सीमेंट के भारी-भरकम ब्लॉक, बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगाने का काम दिनभर जोर-शोर से चलता रहा।
सुरक्षा किले में तबदील हुई दिल्ली
यूपी से जोड़ने वाले गाजीपुर सीमा पर एनएच नौ फ्लाईओवर के दोनों तरफ की सर्विस रोड को रविवार देर रात ही कई स्तरीय बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। नई दिल्ली जिले में खास तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संसद भवन से लेकर सभी नेताओं के आवास व मेट्रो स्टेशनों के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। जिले में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है।
लाल किले के चारों तरफ यानी मेन गेट, टी प्वाइंट, शांति वन व छत्ता रेल की तरफ जर्सी बैरिकेड, लोहे के बैरिकेड, पत्थर से लदे डंपर, कंटेनर आदि रखवा दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर तुरंत बैरिकेड लगाकर सड़कें बंद कर दी जाएगी।