Move to Jagran APP

Farmers Protest: किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने देने की तैयारी, गाजीपुर-सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर कड़ा पहरा; चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

Farmers Protest किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के मद्देनजर हरियाणा और दिल्ली में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हरियाणा ने पंजाब से लगती सीमाएं सील कर दी हैं तो राजधानी में पुलिस ने तय किया है कि किसी भी हालत में किसानों को ट्रैक्टर बस व अन्य वाहनों से घुसने नहीं दिया जाएगा। भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा चुकी है।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Published: Tue, 13 Feb 2024 12:18 AM (IST)Updated: Tue, 13 Feb 2024 12:18 AM (IST)
Farmers Protest: किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने देने की तैयारी, गाजीपुर-सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर कड़ा पहरा (फोटो एएनआई)

जागरण टीम, नई दिल्ली। Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के मद्देनजर हरियाणा और दिल्ली में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हरियाणा ने पंजाब से लगती सीमाएं सील कर दी हैं तो राजधानी में पुलिस ने तय किया है कि किसी भी हालत में किसानों को ट्रैक्टर, बस व अन्य वाहनों से घुसने नहीं दिया जाएगा। भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा चुकी है।

गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और औचंदी बॉर्डर पर कड़ा पहरा

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून-व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि अगर कोई मेट्रो, ट्रेन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व अन्य तरीके से घुसने में कामयाब हो भी गया तो पहचान होते ही हिरासत में ले लिया जाएगा। दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाले गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और औचंदी बॉर्डर समेत सभी छोटे-बड़े रास्ते पर भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल लाव लश्कर के साथ मुस्तैद कर दिए गए हैं।

अर्धसैनिक बलों की बढ़ाई गई संख्या

सिंघु बॉर्डर के दोनों ओर की सर्विस लेन को बंद कर दिया गया है। वहां केवल फ्लाईओवर से ही आवाजाही की अनुमति है। औचंदी, लामपुर व सबौली बॉर्डर पर भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सिंघु बार्डर पर हरियाणा सीमा क्षेत्र में भी बैरिकेड्स व तारबंदी की है। सिंघु बार्डर पर सोमवार को मिट्टी से भरे कंटेनर, सीमेंट के भारी-भरकम ब्लॉक, बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगाने का काम दिनभर जोर-शोर से चलता रहा।

सुरक्षा किले में तबदील हुई दिल्ली

यूपी से जोड़ने वाले गाजीपुर सीमा पर एनएच नौ फ्लाईओवर के दोनों तरफ की सर्विस रोड को रविवार देर रात ही कई स्तरीय बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। नई दिल्ली जिले में खास तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संसद भवन से लेकर सभी नेताओं के आवास व मेट्रो स्टेशनों के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। जिले में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है।

लाल किले के चारों तरफ यानी मेन गेट, टी प्वाइंट, शांति वन व छत्ता रेल की तरफ जर्सी बैरिकेड, लोहे के बैरिकेड, पत्थर से लदे डंपर, कंटेनर आदि रखवा दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर तुरंत बैरिकेड लगाकर सड़कें बंद कर दी जाएगी।

छत्रसाल स्टेडियम समेत कई जगहों पर बनाई गई अस्थायी जेल

दिल्ली की सभी सीमाओं पर एहतियातन हर तरह के बंदोबस्त कर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर नई दिल्ली जिले में पड़ने वाले सभी मेट्रो स्टेशन के गेट व प्रगति मैदान टनल बंद को कर दिया जाएगा। मंगलवार को इसको लेकर स्पष्ट निर्णय लिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों को रखने के लिए छत्रसाल स्टेडियम समेत कई जगहों पर अस्थायी जेल बना दिए गए हैं।

हरियाणा में 114 कंपनियों ने मोर्चा संभाला

हरियाणा में पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने के लिए 114 कंपनियों को तैनात किया गया है। 15 जिलों में धारा-144 लागू करने के साथ सीमावर्ती सात जिलों में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। अंबाला के शंभु बॉर्डर से लेकर सिरसा के डबवाली, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र में बैरिकेड्स, कीलें, मिट्टी, कंक्रीट की लेयर, पत्थर की दीवार, कटीले तार और सड़कों को खोद दिया गया।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest LIVE: केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की नहीं बनी बात, बेनतीजा निकली मीटिंग

यह भी पढ़ें- PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी के लिए दीवानगी, अहलन मोदी के लिए 65 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.