Move to Jagran APP

Hubli Murder Case: सोशल मीडिया पर बेटी की फर्जी तस्वीरें वायरल होने से पिता दुखी, बोले- जांच सही दिशा में नहीं हुई तो...

सोशल मीडिया पर आरोपित फयाज के साथ अपनी बेटी नेहा की तस्वीरें प्रसारित होने पर कांग्रेस पार्षद ने कहा कि यह तस्वीरें फर्जी हैं और 101 प्रतिशत जांच को विफल करने के लिए डाली गई हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि हम मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम एक पत्र लिखेंगे और आत्महत्या करेंगे। हम राज्यपाल को भी पत्र भेजेंगे।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 21 Apr 2024 05:36 AM (IST)
Hero Image
सोशल मीडिया पर बेटी की फर्जी तस्वीरें वायरल होने से पिता दुखी, पुलिस जांच के बारे में कही ये बात
आइएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक के कॉलेज परिसर में एमसीए छात्रा नेहा हिरमेठ की हत्या के मामले में मृतका के पिता कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरमेठ ने दावा किया कि जांच सही दिशा में नहीं हो रही है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह जांच में भेदभावपूर्ण रवैया ऐसा जारी रहा तो उनका पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा।

सोशल मीडिया पर आरोपित फयाज के साथ अपनी बेटी नेहा की तस्वीरें प्रसारित होने पर कांग्रेस पार्षद ने कहा कि यह तस्वीरें फर्जी हैं और 101 प्रतिशत जांच को विफल करने के लिए डाली गई हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि हम मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम एक पत्र लिखेंगे और आत्महत्या करेंगे। हम राज्यपाल को भी पत्र भेजेंगे। मारी गई बेटी को न्याय दिलाने के बजाय उसे बेवजह बदनाम किया जा रहा है।

बेटी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही

उन्होंने सवाल उठाया कि मेरे परिवार और मृत बेटी को बदनाम करने वाली तस्वीरें अचानक कैसे सामने आईं? पुलिस विभाग इस बारे में क्या कर रहा है? हत्यारा जेल के अंदर है, दूसरों को ये तस्वीरें कैसे मिल गईं? क्या जेल के अंदर बैठकर यह सब करने की आरोपित को इजाजत दी गई?

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम विंग को कार्रवाई करनी चाहिए और उन लोगों को जेल में डालना चाहिए जो ये तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। निरंजन ने कहा कि आरोपित और मेरी बेटी ने वर्षों तक एक साथ पढ़ाई की है और कार्यक्रमों में भाग लिया है। इस समय अचानक ये तस्वीरें सामने आ रही हैं। यह पुलिस विभाग और गृह मंत्री की जिम्मेदारी है कि यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की चीजें नहीं हों।

हत्यारे को फांसी दी जानी चाहिए- पिता

बता दें कि नेहा की गुरुवार को हुबली शहर में कालेज परिसर के अंदर आरोपित फयाज ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। नेहा की मां गीता ने कहा कि मेरी बेटी नेहा कभी भी ऐसी गंदी हरकतें नहीं करेगी। उसकी तस्वीरें संपादित की गई हैं। उसने एक बार मुझसे कहा था कि आरोपित उसका पीछा कर रहा था तो मैंने उसे दृढ़ता से उसका सामना करने को कहा था। वह एक मजबूत लड़की थी। हत्यारे को फांसी दी जानी चाहिए।

उधर, आरोपित फयाज की मां मुमताज ने पीड़िता के माता-पिता से माफी मांगते हुए कि उनके बेटे ने गलत किया है और उसे सजा दी जानी चाहिए।इस बीच, नेहा की हत्या के विरोध में एबीवीपी और ¨हदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूरे कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपित फयाज को मृत्युदंड देने की मांग की। गृह मंत्री डा.जी परमेश्वर के घर का भी प्रदर्शनकारियों ने घेराव किया। गृह मंत्री डा. जी. परमेश्वर ने कहा था कि युवती और आरोपित का प्रेम प्रसंग था। हालांकि आक्रोश के बाद उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली।

डैमेज कंट्रोल में जुटे सिद्दरमैया, बोले- यह लव जिहाद का मामला नहीं

कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने कहा कि नेहा की हत्या लव जिहाद का मामला नहीं है। उन्होंने मैसूर में कहा- ''मैं इस कृत्य की कड़ी ¨नदा करता हूं। हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हत्यारे को कड़ी सजा दी जाए। मामले का अनावश्यक राजनीतिकरण किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।''

लव जिहाद मामले में वोट बैंक की राजनीति कर रही कांग्रेस

भाजपानई दिल्ली से प्रेट्र के अनुसार भाजपा ने शनिवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर छात्रा नेहा की हत्या के मामले में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। कहा-वह महिलाओं की सुरक्षा करने की बजाय लव जिहाद के मामले में वोट बैंक की राजनीति कर रही है। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने इस हत्याकांड को बंगाल के संदेशखाली कांड से जोड़ते हुए कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी संदेशखाली मामले के आरोपित शाहजहां शेख को बचाने की हरसंभव कोशिश की थी।

सिद्दरमैया सरकार हत्यारे को बचाना चाहती है

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सिद्दरमैया सरकार नेहा की बेरहमी से हत्या करने के आरोपित फैयाज को बचाने का प्रयास कर रही है। तावड़े ने कहा कि कांग्रेस पार्षद ने भी दावा किया है कि उनकी बेटी की हत्या लव जिहाद का मामला है, लेकिन मुख्यमंत्री सिद्दरमैया इसे प्रेम प्रसंग बता रहे हैं और जनता को बरगलाने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपराधियों को कड़ी सजा देनी चाहिए, भले ही चाहे वे किसी भी धर्म के हों।