भारत की खुदरा महंगाई दर हुई कम, महंगाई कम करने के लिए लगातार कर रहे काम: वित्त मंत्री
मार्च में भारत की खुदरा महंगाई दर 5.66 प्रतिशत पर आ गई थी जो इसका पिछले 15 महीनों का सबसे निचला स्तर था। इसी वर्ष फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.66 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं के मूल्य में नरमी के चलते खुदरा महंगाई दर में कमी आ रही है।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sat, 06 May 2023 08:17 PM (IST)
नई दिल्ली, रायटर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि देश में महंगाई अभी भी सहनीय स्तर से थोड़ा ऊपर बनी हुई है और सरकार इसमें कमी लाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमने नपा-तुला दृष्टिकोण अपनाया है। इस कारण यह सहनीय स्तर से ऊपर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर लगातार काम किया जा रहा है ताकि इसे कम किया जा सके।
बता दें कि मार्च में भारत की खुदरा महंगाई दर 5.66 प्रतिशत पर आ गई थी, जो इसका पिछले 15 महीनों का सबसे निचला स्तर था। इसी वर्ष फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.66 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं के मूल्य में नरमी के चलते खुदरा महंगाई दर में कमी आ रही है और इसके आगे भी बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।