Navjeevan Express: नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं
Navjeevan Express आंध्र प्रदेश के गुडुर में नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। हालांकि इस हादस में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने की वजह का पता किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Fri, 18 Nov 2022 09:05 AM (IST)
अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश में गुडुर रेलवे जंक्शन के पास नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
हीटर के इस्तेमाल से लगी आग!
सूत्रों ने पैंट्री कार में आग लगने की वजह बताई है। जानकारी के मुताबिक, खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया वाला एक हीटर बंद नहीं हुआ था। इसलिए, पैंट्री कार में आग लग गई। रात करीब लगभग 2 बजकर 45 मिनट पर एक चौकीदार ने पैंट्री कार से धुआं निकलते देखा। ट्रेन के गुडुर पहुंचने पर अलार्म बजाया गया। ट्रेन को तुरंत गुडूर जंक्शन पर रोक दिया गया।