Move to Jagran APP

Navjeevan Express: नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं

Navjeevan Express आंध्र प्रदेश के गुडुर में नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। हालांकि इस हादस में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने की वजह का पता किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Fri, 18 Nov 2022 09:05 AM (IST)
Hero Image
Navjeevan Express: नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी
अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश में गुडुर रेलवे जंक्शन के पास नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

हीटर के इस्तेमाल से लगी आग!

सूत्रों ने पैंट्री कार में आग लगने की वजह बताई है। जानकारी के मुताबिक, खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया वाला एक हीटर बंद नहीं हुआ था। इसलिए, पैंट्री कार में आग लग गई। रात करीब लगभग 2 बजकर 45 मिनट पर एक चौकीदार ने पैंट्री कार से धुआं निकलते देखा। ट्रेन के गुडुर पहुंचने पर अलार्म बजाया गया। ट्रेन को तुरंत गुडूर जंक्शन पर रोक दिया गया।

82 मिनट तक रुकी ट्रेन

दक्षिण सेंट्रल रेलवे विजयवाड़ा डिवीजन के प्रवक्ता नुसरत मंद्रुपकर ने बताया कि पैंट्री कार में आग लगने पर ऑटोमेटिक फायर सिस्टम एक्टिव हो गया था। धुआं को बाहर निकालने के लिए तीन खिड़कियां भी तोड़ दी गईं। एसी सप्लाई को भी बंद कर दिया और फिर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन को गुडूर में करीब 82 मिनट तक रोका गया। आगे की यात्रा शुरू करने से पहले पैंट्री कार को अलग कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:

Vikram-S के साथ युवाओं के लिए अंतरिक्ष में खुलेंगे कई द्वार, भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट आज होगा लॉन्‍च

Indian Judiciary: जजों की कमी से जूझ रहे कोर्ट, देश के सर्वोच्च न्यायालय में भी 7 जजों के पद रिक्त